– मुंशीलाल आर्य कॉलेज कस्बा को हराकर खिताब पर जमाया कब्जा कटिहार पूर्णिया विश्वविद्यालय के तत्वाधान में जीएलएम कॉलेज, बनमनखी में आयोजित अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2025-26 में डीएस कॉलेज कटिहार ने पुरूष वर्ग के फाइनल में मुंशीलाल आर्य कॉलेज, कस्बा को पराजित कर विजेता का खिताब अपने नाम किया. समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में जीएलएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रमोद भारतीय, विशिष्ट अतिथि के रूप मे डीएस कॉलेज, कटिहार के प्रधानाचार्य प्रो डॉ प्रशांत कुमार, महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ गिरधारी हाजरा, सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद थे. प्रतियोगिता में डीएस कॉलेज के खिलाड़ियों ने जबर्दस्त प्रदर्शन कर अपना परचम लहराया. इसके पहले सेमी फाइनल में डीएस कॉलेज ने पूर्णिया कॉलेज को एकतरफा मुकाबले में हराया. टीम के सदस्यों में शिवम कुमार, ग़ालिब, विशाल कुमार, तौक़ीर, आयुष कुमार, सऊद आलम, अभिषेक कुमार शामिल थे. महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी एवं टीम मैनेजर डॉ स्वामी नंदन ने बताया की महाविद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है. खेल न केवल शारीरिक सौष्ठव अपितु महाविद्यालय के शैक्षणिक माहौल के संवर्धन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. उन्होंने बताया की महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डॉ प्रशांत कुमार के नेतृत्व में महाविद्यालय न केवल खेलकूद बल्कि एनसीसी, राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), ललित कला, व्यक्तित्व निर्माण के विविध आयामों में छात्र एवं छात्राओं को समान अवसर प्रदान करने हेतु निरन्तर प्रयासरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

