– पांच मतदान केन्द्र रहने के बाद भी अब तक नहीं जारी किया गया कोई पत्र – दूसरे कॉलेजों में दस से 12 नवम्बर तक कार्य स्थगित को ले किया गया पत्र जारी – चुनाव में डीएस कॉलेज के 28 कर्मचारी व 17 शिक्षकों की लगी है ड्यूटी – शिक्षकों व कर्मचारियों में बना है ऊहापोह की स्थिति कटिहार बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के तहत दूसरे चरण का 11 नवम्बर को जिले के सात विधानसभा में मतदान होना है. इसको लेकर सभी तरह की तैयारी कर ली गयी है. डीएस कॉलेज में पांच मतदान केन्द्र के साथ प्रशासनिक भवन में परिवहन कोषांग व तीन विधानसभा का ईवीएम स्टोर बनाया गया है. अधिकांश भवनों का निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के आदेश पर अधिग्रहण पूर्व से ही किया गया है. दूसरे अंगीभूत महाविद्यालय में जहां कॉलेज में कार्य स्थगन को लेकर 8 नवम्बर को एक पत्र जारी कर दिया गया है. डीएस कॉलेज की ओर से अब तक विवि पूर्णिया प्रशासन को भेजे गये मार्गदर्शन के आलोक में आदेश का इंतजार हो रहा है. इस तरह का कोई पत्र जारी नहीं होने से शिक्षक व कर्मचारियों में ऊहापोह की स्थिति है. कई शिक्षक व कर्मचारियों की माने तो डीएस कॉलेज के 28 कर्मचारियों व 17 शिक्षकों की चुनावी ड्यूटी लगी है. इसी जगह से तीन विधानसभा कदवा, बलरामपुर और एक के लिए रविवार को कर्मचारियों व पी वन पी टू प्रजाइडिंग ऑफिसर को चुनावी सामग्री उपलब्ध कराया गया. जो सामग्री लेकर अपने- अपने विधानसभा में चुनाव के लिए रवाना हुए. कर्मचारियों की माने तो डीएस कॉलेज में पांच मतदान केन्द्र बनाया गया है. पुस्तकालय में एक, शिक्षक सदन में एक, प्रशासनिक भवन में एक, हॉल वन व टू के पास एक और बीएड में बूथ बनाया गया है. जहां 11 नवम्बर को मतदाता मतदान करने आयेंगे. कई कर्मचारियों की माने तो बगल के केबी झा कॉलेज प्रशासन की ओर से 08 नवम्बर को एक पत्र जारी कर 10 से 12 नवम्बर तक ऑनलाइन वर्ग कार्य एवं कार्यालय कार्य स्थगित कर दिया गया है. मामले में डीएस कॉलेज के प्रभारी प्रधान सहायक अमर प्रताप सिंह का कहना है कि ऑनलाइन वर्ग कार्य एवं कार्यालय कार्य स्थगित को लेकर पूर्व में विवि को पत्र भेज कर दिशा निर्देश मांगा गया है. अब तक किसी तरह का निर्देश नहीं आया है. विवि के निर्देश के अनुसार कार्य करने की संभावना जतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

