कटिहार आरपीएफ ने एनएफ रेलवे के विभिन्न जोन व स्टेशन पर कार्रवाई कर मादक पदार्थ किया जब्त, आरोपियों को किया गिरफ्तारी आरपीएफ रेलवे के सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है. यही वजह है कि आरपीएफ रेलवे सपत्ति एवं रेल यात्रियों के सुरक्षा को लेकर रेलवे प्रक्षेत्र व ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान जारी रखी है. एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा की माने तो रेलवे मार्गों से प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी को रोकने के लिए आरपीएफ पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के द्वारा सघन जांच और निगरानी अभियान चलाते आ रही है. 1 मई से 16 मई तक चलाए गए सफल अभियानों की श्रृंखला में, आरपीएफ ने प्रतिबंधित मादक पदार्थों और बेहोश करने वाली दवाओं की तस्करी में शामिल 20 लोगों को पकड़ा और ज़ोन के विभिन्न स्थानों से 5.35 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की तस्करी की गई वस्तुएं बरामद की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

