कोढ़ा कोढ़ा नगर पंचायत क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की हालिया कार्रवाई के बाद भी जाम की समस्या जस की तस बनी हुई है. गेड़ाबाड़ी बाजार से लेकर एनएच-31 तक की मुख्य सड़क पर प्रतिदिन लंबे जाम लग रहे हैं. लोगों, स्कूली बच्चों, मरीजों और व्यावसायिक वाहनों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. नगर पंचायत प्रशासन ने कुछ दिन पहले बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाया था. वास्तविकता यह है सड़क पर वाहनों की अनियमित पार्किंग, सड़कों का संकरा होना, बाजार क्षेत्र में अचानक बढ़ी भीड़ और ट्रैफिक नियंत्रण की कमी जाम की मुख्य वजह बनी हुई है. कई बार तो स्थिति इतनी खराब हो जाती है कि एनएच-31 पर वाहन 30 मिनट से लेकर एक घंटे तक जाम में फंसे रहते हैं. लोगों ने कहा, अतिक्रमण हटाने के बाद भी ट्रैफिक प्रबंधन की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गयी. यदि प्रशासन नियमित रूप से ट्रैफिक पुलिस की तैनाती, पार्किंग व्यवस्था और बाजार की भीड़ नियंत्रित करने की पहल नहीं करता, तो समस्या यूं ही बनी रहेगी. व्यापारियों का मानना है कि व्यवस्थित पार्किंग और सड़क किनारे ठेला-पटरी लगाने वालों के लिए अलग स्थान तय किया जाय. तभी जाम से स्थायी राहत मिल सकेगी. नगर पंचायतवासियों ने जिला प्रशासन से जल्द ठोस कदम उठाने की मांग की है. ताकि कोढ़ा में रोजाना लगने वाले इस जाम से लोगों को वास्तविक राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

