14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चालक सिपाही भर्ती परीक्षा: सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास निषेधाज्ञा लागू

चालक सिपाही भर्ती परीक्षा: सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास निषेधाज्ञा लागू

– एसडीएम ने जारी किया आदेश कटिहार केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) बिहार पटना के अध्यक्ष तथा जिला पदाधिकारी, कटिहार एवं पुलिस अधीक्षक के सुयक्त आदेश द्वारा प्राप्त सूचनानुसार दिनांक 10-12-2025 को एकल पाली यानी मध्याह्न 12:00 बजे से अपराह्न 02:00 बजे अपराह्न तक बिहार पुलिस में ””चालक सिपाही”” के पद पर चयन के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है. बिहार पुलिस में चालक सिपाही के पद पर चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन कटिहार अनुमंडल अन्तर्गत 26 परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित है. सदर अनुमंडल दंडाधिकारी आलोक चंद्र चौधरी ने निषेधाज्ञा लागू करने संबंधी आदेश में कहा है कि इस परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संचालित करने एवं परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में किसी प्रकार के मजमा या मटरगश्ती पर रोक लगाने को लेकर बीएनएसएस की धारा 163 के अन्तर्गत कार्रवाई किया जाना आवश्यक है. अपने आदेश में एसडीएम ने लिखा है कि बीएनएसएस की धारा 163 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कटिहार अनुमंडल अन्तर्गत सभी निर्धारित परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर की परिधि में दिनांक 10-12-2025 परीक्षा केन्द्रों पर पूर्वाह्न 09:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे संबंधित धारा के तहत शर्तो के साथ निषेधाज्ञा की गयी है. एसडीएम की ओर से जारी आदेश में कहा है कि परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में अनावश्यक रूप से पांच या उससे अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं रहेंगे और न ही किसी प्रकार का मजमा लगायेंगे. साथ ही सभी दुकानें उक्त तिथि एवं समय तक बंद रहेगी. कोई भी व्यक्ति (पुलिस कर्मी को छोडकर) किसी प्रकार का आग्नेयाश्त्र, लाठी, भाला आदि लेकर नहीं चलेंगे एवं घातक दण्ड व हथियार धारण नहीं करेंगे. इन 26 केंद्रों पर कल होगी परीक्षा एसडीएम ने जिन 26 परीक्षा केंद्र तथा उसके आसपास निषेधाज्ञा लगाया है. उनमें एमबीटीए इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय, आदर्श उच्च विद्यालय, न्यू कॉलोनी (मध्य विद्यालय सहित), सुर तुलसी इंटर कॉलेज, न्यू पैटर्न इंटरनेशनल स्कूल, हाजीपुर, केबी झा कॉलेज, टियोमल वर्ल्ड स्कूल इंडस्ट्रीयल स्टेट, राजकीय उच्च विद्यालय शरीफगंज, स्कॉटिश पब्लिक स्कूल बरमसिया, उमा देवी मिश्रा बालिका प्लस टू विद्यालय (मध्य विद्यालय सहित), हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय मिरचाईबाड़ी, प्लस टू उच्च विद्यालय बीएमपी सात मिरचाईबाड़ी, सीताराम चमरिया इंटर कॉलेज, प्लस टू गांधी उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी, उर्दू मध्य विद्यालय कदवा रामपाड़ा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय वर्मा रिफ्यूजी कॉलोनी तीनगछिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हवाई अड्डा, मेरी इमाकुलेट स्कूल बरमसिया, मध्य विद्यालय मिरचाईबाड़ी, जयमाला शिक्षा निकेतन हृदयगंज, महेश्वरी एकेडमी, मारवाड़ी पाठशाला बड़ा बाजार, चिल्ड्रेन्स हैप्पी होम रोजितपुर, मारवाड़ी उच्चतर माध्यमिक पाठशाला डहेरिया, मध्य विद्यालय, सिरसा (एससी), मध्य विद्यालय तेजा टोला, आदर्श मध्य विद्यालय, बीएमपी सात शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel