– पीयू के कुलानुशासक के पद पर थे कार्यरत कटिहार पूर्णिया विवि के कुलानुशासक डॉ विनोद कुमार ओझा को तिलका मांझी विवि भागलपुर के परीक्षा नियंत्रक बनाये गये है. इसको लेकर 21 नवम्बर को राज्यपाल के प्रधान सचिव रोबर्ट ए चोंगथु द्वारा एक पत्र जारी किया गया है. मालूम हो कि तिलका मांझी भागलपुर विवि के कुलपति द्वारा इस पद के लिए पैनल भेजा गया था. जिसके बाद डीएस कॉलेज के रसायनशास्त्र विभाग कटिहार पूर्णिया विवि को परीक्षा तिलका मांझी विवि भागलपुर का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है. डीएस कॉलेज के रसायनशास्त्र विभाग के डॉ विनोद कुमार ओझा को टीएमबीयू के परीक्षा नियंत्रक बनाये जाने पर कॉलेज से लेकर पूर्णिया विवि पदाधिकारियों व शिक्षक कर्मचारियों में हर्ष का माहौल है. मालूम हो कि इससे पूर्व डॉ विनोद कुमार ओझा ललित नारायण मिथिला विवि दरभंगा में भी परीक्षा नियंत्रक पद को सुशोभित कर चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

