11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रसव कराने आयी महिला को हेपेटाइटिस बता डॉक्टर ने किया आर्थिक दोहन

परिजनों ने दूसरे जगह करायी जांच, तब हुआ मामले का खुलासा

कोढ़ा. कोढ़ा थाना क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत के मवैया ग्राम निवासी एक व्यक्ति ने अपने पत्नी का प्रसव कराने के क्रम में ब्लड जांच के दौरान हेपेटाइटिस होने की बात कह कर ठगी करने व शारीरिक एवं आर्थिक परेशानी को लेकर कोढ़ा थाना में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगायी है. कोढ़ा थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में मवैया ग्राम निवासी मुकेश कुमार सिंह ने जिक्र किया है कि अपनी पत्नी का प्रसव कराने के लिए स्टार जीवन ज्योति हॉस्पिटल एनएच 31 गेड़ाबाड़ी जुराबगंज मसान स्थान के सामने कोढ़ा में छह जून को समय करीब आठ बजे संध्या में लेकर आये थे. हमारे साथ आई वार्ड की आशा कल्पना देवी साथ में थी जो कि उक्त अस्पताल लायी. जहां डॉक्टर के द्वारा जांच करने की बात कही गयी. चिकित्सक के द्वारा नाइस पैथोलॉजी में जांच कराने का आदेश मिला तो जांच के लिए पत्नी को ब्लड जांच के बाद सुबह होकर हेपेटाइटिस होने की रिपोर्ट आने की बात कही. जबकि नौ बजे रात्रि में ही उक्त अस्पताल में ऑपरेशन कर दिया गया. जिसके एवज में कुल सत्तर हजार रुपया ले लिया. दिनांक 14 जून 2024 को संध्या 6 बजे पत्नी शर्मिला देवी को लेकर अपने घर आ गये. हेपेटाइटिस की बात को लेकर 15 जून 2024 को दूसरे जगह पैथोलॉजी सेंटर पर जाकर जांच कराया. जांच के बाद जब जांच रिपोर्ट आया तो उसमें हेपेटाइटिस नहीं होने की बात कही एवं रिपोर्ट भी नेगेटिव आया. उक्त घटना में हमें धोखाधड़ी कर 40 हजार रुपये ठगी किए हैं. साथ ही शारीरिक एवं आर्थिक परेशानी कर रखे हैं. जानकारी हो कि कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र में अवैध नर्सिंग होम एवं अवैध पैथोलॉजी का धंधा फल फूल रहा है. स्टार जीवन ज्योति हॉस्पिटल एवं नाइस पैथोलॉजी का विभाग के द्वारा रजिस्ट्रेशन भी नहीं कराया गया है और ना ही नर्सिंग होम एवं पैथोलॉजी का लाइसेंस है. उक्त नर्सिंग होम एवं पैथोलॉजी के संचालक के द्वारा अवैध तरीके से चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें