40.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

समय सीमा से पूर्व मानक के अनुरूप करें बाढ़ पूर्व तैयारी : डीएम

समाहरणालय स्थित एनआइसी सभागार में सोमवार को जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति तथा जिला टास्क फोर्स (आपदा प्रबंधन) की बैठक आयोजित की गयी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

आपदा प्रबंधन को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक

कटिहार. समाहरणालय स्थित एनआइसी सभागार में सोमवार को जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति तथा जिला टास्क फोर्स (आपदा प्रबंधन) की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिले के सभी अंचलाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड के नोडल पदाधिकारी के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिले में संभावित बाढ़, सुखाड़ व अगलगी की पूर्व तैयारी के संबंध में बिंदुवार समीक्षा की गयी. बैठक में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन के द्वारा सभी जिला टास्क फोर्स (आपदा प्रबंधन), जिले के सभी अंचलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी बारसाई, मनिहारी व कटिहार सभी प्रखंड के नोडल पदाधिकारियों से पिछले वर्ष की कार्यवाही का प्रतिवेदन की समीक्षा करते हुए तटबंधों की मरम्मति, आगलगी, बाढ़ से संबंधित जानकारी प्राप्त किया गया तथा पिछले बाढ़ आपदा के स्थिति को देखते हुए मैप के माध्यम से सभी संबंधित पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत अवस्थित तटबंध का भौतिक निरीक्षण करने, कमजोर व जर्जर तटबंध को चिन्हित कर मरम्मति कार्य कराने, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को राहत एवं बचाव कार्य में प्रयोग सरकारी व गैर सरकारी नाव का की जांच कर मरम्मत कराने एवं गैर सरकारी नाव एवं नाविकों का अनुज्ञप्ति नवीकरण कराने के लिए कराने, निजी नाव मालिकों के साथ एकरारनामा, गैर सरकारी नाविकों की पिछली वर्ष का भुगतान, बाढ़ प्रभावित व्यक्तियों एवं परिवारों के चिन्हित बाढ़ शरण स्थल एवं प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए सामुदायिक किचेन के संचालित हेतु स्थान सहित पूरा विवरणी के साथ सूची उपलब्ध कराने, लाइफ जैकेट, प्लास्टिक की सुरक्षा को लेकर सामग्री भंडार रूम में समय-समय पर भौतिक निरीक्षण, जिले के अंतर्गत सभी प्रखंड एवं पंचायत में कार्यरत वर्षा मापक यंत्र की संख्या एवं जगह से संबंधित प्रतिवेदन एवं वहां साफ-सफाई से संबंधित जानकारियां सभी अंचलाधिकारी से लिया गया तथा कार्य में तेजी लाने को कहा गया. बाढ़ प्रभावित इलाकों में बाढ़ आश्रय स्थल एवं बाढ़ राहत शिविरों में बाढ़ के पूर्व सभी प्रकार आवश्यक सुविधाएं यथा शुद्ध पेयजल, शौचालय, सामुदायिक किचेन के अतिरिक्त अन्य समस्याओं का निपटा के लिए सभी व्यवस्था पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया.

जिला समन्वय समिति की बैठक में योजनाओं की समीक्षा

इसके साथ-साथ जिला समन्वय समिति की अद्यतन रिपोर्ट के आधार पर एजेंडावार तरीके से विभिन्न विभाग यथा आपदा, शिक्षा, स्वास्थ्य, कल्याण, अल्पसंख्यक, ग्रामीण कार्य प्रमंडल मनिहारी, बारसोई व कटिहार, आईसीडीएस, पशुपालन, पीएचईडी, योजना एवं विकास विभाग, मत्स्य, सहकारिता, जिला आपूर्ति, जिला पंचायती राज, उद्योग, पशुपालन, पर्यटन, खेल, एवं कृषि एवं अन्य विभागों के पदाधिकारियों से संबंधित विभाग अंतर्गत संचालित जनकल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं का भी समीक्षा की गयी. बैठक में नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता आपदा, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय प्रशाखा, जिला स्तरीय पदाधिकारी के अतिरिक्त अन्य जिला स्तरीय समन्वय समिति तथा जिला टास्क फोर्स का सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel