मनिहारी शिक्षा विभाग की ओर से मनिहारी में विशिष्ट सक्षमता टू औपबंधिक नियुक्ति, पदस्थापन पत्र का वितरण किया गया. बीइओ अरविन्द कुमार सिन्हा ने विशिष्ट शिक्षकों को बधाई दिया. विधालय में आज ही योगदान करने को कहा. मौके पर उमवि कुलीपाड़ा गांधीटोला प्रधानाध्यापक बद्री रजक, उमवि पटनी महेशपुर प्रधानाध्यापक काशी राम, परवीन कुमार दुर्गेश चौधरी, बीआरपी ओमप्रकाश सिंह, नविन कुमार झा, आजमगीर, अमीत कुमार, उमाकांत, शिक्षक रानी अलका राजू, कुमारी बेबी, अराधना प्रिया, नमिता कुमारी, पूर्णिमा किरण, दीक्षा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है