प्राणपुर प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी भवन प्रांगण में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में नियुक्ति प्रमाण-पत्र वितरण समारोह आयोजित कर बीपीएससी शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनीषा कुमारी ने बताया कि जिला पदाधिकारी कटिहार के आदेश अनुसार प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के वर्ग एक से लेकर पांच तक कुल उननासी शिक्षक शिक्षिका के बीच नियुक्ति प्रमाण-पत्र वितरण किया गया. वर्ग छह से लेकर आठ तक चौबीस, वर्ग नौ से लेकर दस तक सैंतालीस और वर्ग ग्यारह और बारह तक में चौदह शिक्षक शिक्षिका के बीच नियुक्ति प्रमाण-पत्र वितरण किया गया. इस तरह से प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र में कुल एक सौ चौंसठ बीपीएससी शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपना योगदान दिया. मौके पर प्रधानाध्यापक मधुकर मंडल, राकेश कुमार मिश्रा, गजेन्द्र प्रसाद साह, परमानन्द मिश्रा, लेखा पाल राकेश कुमार गुप्ता के साथ दर्जनों शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे. शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा बताया गया कि प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के अस्सी प्रतिशत बीपीएससी शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपना योगदान लिए है. जिसको लेकर शिक्षक शिक्षिकाओं में हर्ष का महौल व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

