कोढ़ा. थाना क्षेत्र के झिकटिया ग्राम निवासी चंदन कुमार ने निजी रास्ते से सटाकर गड्ढा खोदने पर मना करने के कारण हुए मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना में आवेदन देकर कार्रवाई का गुहार लगायी है. आवेदन में कहा है कि घर से निकलने का रास्ता जो मेरा निजी है. पड़ोसी का जमीन होने के कारण प्लॉट का कुछ भाग रास्ते में है. छह जुलाई को करीब आठ बजे रात्रि में गड्ढा खोद रहा था. देखने के बाद जब हम मना किया तो मना करने पर सोनू कुमार, इंदु कुमारी व अनूठी देवी, रानी देवी सभी ग्राम झिकटिया मिलकर हो हंगामा करने लगे और धमकाया कि मेरी जमीन है. इस पर हमने कहा घेर लीजिए. पर गड्ढा मत कीजिए. गड्ढा करने से घर का कोई भी सदस्य इसमें गिर सकता है. इसी बात को लेकर ये लोग पुनः धक्का मुक्की व मारपीट करते हुए ज़ख्मी कर दिया. इसी बीच पत्नी के कान से सोने का जेवर खींच लिया. तब जाकर आस-पास के लोग आए और बीच बचाव कर शांत किया. जख्मी को लेकर कोढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आए जहां इलाज चल रहा है. मामले में कोढ़ा थानाध्यक्ष नंदकिशोर सहनी ने बताया कि पीड़ित से आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच की जा रही है.
पति-पत्नी के विवाद में पति ने खाया जहर, इलाजरत
कटिहार. कदवा थाना क्षेत्र में पति पत्नी के बीच हुए घरेलू विवाद में पति ने मंगलवार को जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. दामाद की बिगड़ते स्थिति को देख सास ने तत्परता दिखाते हुए दामाद को इलाज के लिए दुर्गागंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं रेफर उपरांत सदर अस्पताल में भरती कराया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, तस्लीम व उसकी पत्नी लूसी खातून के बीच किसी बात को लेकर विवाद हआ. इसके उपरांत तस्लीम ने अपने ससुराल में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया. उसके बिगड़ते स्थिति को देख सास नूसरी खातून ने घर के अन्य लोगों के सहयोग से दामाद को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सक ने बताया कि कीटनाशक दवाई खाने से मरीज की स्थिति गंभीर थी. इलाज उपरांत अब वह खतरे से बाहर है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है