कोढ़ा कोढ़ा के विनोदपुर पंचायत स्थित सरस्वती मंदिर परिसर में जन सुराज पार्टी कार्यकर्ताओं ने ग्राम सभा का आयोजन किया. सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्रीय समस्याओं पर जन चर्चा कर समाधान की दिशा में सार्थक पहल करना था. अध्यक्षता कोढ़ा विधानसभा प्रभारी अशरफ अली ने की. मंच संचालन में युवा नेता नितेश कुमार रजक ने किया. ग्राम सभा में जन सुराज पार्टी ने अपने प्रमुख जनहित मुद्दों को रखा. जिनमें युवाओं का पलायन रोकना, बुजुर्गों को 2000 रुपए मासिक पेंशन,महिलाओं को सस्ती दरों पर ऋण, बच्चों के लिए विश्व स्तरीय शिक्षा,किसानों को खेती से बेहतर आमदनी रहा. मौके पर कोढ़ा महासचिव ब्रजेश झा, युवा अध्यक्ष राकेश मालाकार, सीमांचल पर्यवेक्षक नसीम अख्तर फैजी, विधानसभा संयोजक राजेश सिंह कुशवाहा, पंचायत अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, सरपंच अंसार आलम, अन्य प्रमुख कार्यकर्ता शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

