फलका. प्रखंड क्षेत्र के बरेटा गांव में जन सुराज पार्टी के संगठन मजबूती को लेकर शुक्रवार को एक बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता नितेश कुमार ने की, जबकि मौके पर कोढ़ा प्रखंड अध्यक्ष फजलुर्रहमान व फलका प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष शंभू प्रसाद साह मौजूद थे. बैठक में सर्वप्रथम पार्टी के संगठन मजबूती को लेकर विचार विमर्श किया गया व संगठन के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को अभी से ही आगामी विधानसभा की तैयारी में लग जाने की जानकारी दी. मौके पर महासचिव आफताब आलम, महासचिव कोढ़ा बृजेश कुमार झा, युवा अध्यक्ष प्रीतम कुमार, युवा अध्यक्ष कोढ़ा राकेश मालाकार, विधानसभा प्रभारी नजीर हुसैन, मनीष मिश्रा, निजामुद्दीन, शम्स तबरेज सालेहपुरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

