कटिहार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक सेमापुर के सकरैली पंचायत स्थित मधुबनी गांव के राम जानकी मंदिर में हुई. अध्यक्षता प्रदेश कार्यकारी परिषद सदस्य विक्रांत सिंह ने की. मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सह मंत्री विनय सिंह, राष्ट्रीय कला मंच प्रदेश सह संयोजक आशीष झा रहे. बैठक का मुख्य उद्देश्य सेमापुर नगर इकाई का गठन करना और संगठन को सशक्त बनाने के लिए भावी कार्य योजनाओं पर चर्चा करना शामिल रहा. 13 मार्च को नवनीत नगर, बैगना के एक निजी विद्यालय में आयोजित होने वाले होली मिलन समारोह की तैयारियों को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये. सर्वसम्मति से कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा की गयी. जिसमें नगर अध्यक्ष पप्पु कुमार, नगर उपाध्यक्ष अटल बिहारी, नगर मंत्री बागेश्वर प्रसाद मंडल, नगर सह मंत्री अविनाश कुमार सिंह, प्रियांशु राज, प्रमोद कुमार साह, मनमोदन कुमार मंडल, संदीप कुमार यादव, सुनील कुमार मंडल, नगर एसएफडी प्रमुख हिमांशु राज, नगर एसएफडी सह प्रमुख राम सागर कुमार साह, नगर एसएफएस प्रमुख मनीष कुमार, नगर एसएफएस सह प्रमुख शेखर कुमार मंडल, नगर आरकेएम प्रमुख विष्णु कुमार, नगर आरकेएम सह प्रमुख बिहारी, नगर सोशल मीडिया संयोजक दिव्यांशु कुमार सिंह, नगर कार्यालय प्रमुख रास बिहारी, नगर कार्यकारिणी सदस्य पवन कुमार यादव, गौरव कुमार, नवाब कुमार, सोनू कुमार, अमृत कुमार मंडल, पवन कुमार मंडल, मंगल कुमार मंडल बनाये गये. बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने होली मिलन समारोह को भव्य और अनुशासित तरीके से आयोजित करने का संकल्प लिया. सभी ने एकजुट होकर कार्यक्रम की तैयारी में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रतिबद्धता जतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

