– बाबा साहेब की जयंती से होगी शुरुआत कटिहार कोसी क्षेत्रीय विकलांग विधवा वृद्ध कल्याण समिति की ओर से पेंशन में बढ़ोतरी की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की जायेगी. आयोजन की सफलता को लेकर सदर अस्पताल परिसर में शनिवार को बिहार राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्य समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार के सदस्य शिव शंकर रमानी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बाबा साहेब की जयंती के दिन 14 अप्रैल को शहर के अंबेडकर चौक मिर्चाइबाड़ी में दिन के 11:00 बजे श्रद्धांजलि एवं प्रार्थना कर एवं घंटा बजाकर बिहार सरकार को जगाने एवं दिव्यांग, विधवा, वृद्ध का पेंशन 3000 रुपया करने का मांग करेंगे. बैठक में निर्णय निर्णय लिया गया कि सभी दिव्यांग चट्टानी एकता का परिचय देते हुए एक जूट हो कर निर्धारित तिथि को बिहार सरकार को जगाने की मांग करेंगे. बैठक में 400 रुपया में दम नहीं, 3000 रुपया से कम नहीं. वन नेशन वन इलेक्शन हो सकता है तो वन पेंशन क्यों नहीं. दिव्यांगों का यही पुकार पेंशन बढ़ाओ बिहार सरकार आदि नारे लगाये गये.श्री रमानी ने बताया कि प्रथम चरण में यह अंबेडकर जयंती के अवसर पर आंदोलन किया जायेगा. इसको लेकर आंदोलन संचालित समिति का गठन किया गया है, जो पूरा आंदोलन का रूपरेखा तैयार कर शांति पूर्वक आंदोलन किया जायेगा. इस अवसर पर लोको, लक्ष्मी देवी, प्रशांत कुमार, विजय कुमार, जुगल मंडल, लेलू मंडल, लक्ष्मी देवी, मोनिका कुमारी, जूली शर्मा, डेजी कुमारी, शौकत हुसैन, ऋषिकेश साह, मेराज आलम, सोनी कुमारी, गीता देवी, कानू चंद्र यादव, बेगम खातून, शेर अली, नीतू कुमारी, तारा देवी आदि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है