कटिहार पुलिस केंद्र कटिहार में चल रहे नवनियुक्त सिपाहियों के बुनियादी प्रशिक्षण का जायजा पुलिस उप-महानिरीक्षक ने शुक्रवार को लिया. इस मौके पर एसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल कटिहार पुलिस लाइन पहुंचे तथा पुलिस लाइन का निरीक्षण किया. नवनियुक्त सिपाहियों को दी जा रही बाह्य एवं अंतः प्रशिक्षण में आ रही समस्याओं से अवगत हुए. साथ ही सिपाहियों के बैरक, मेस और बाह्य प्रशिक्षण के ग्राउंड का भी अवलोकन किया. उपरोक्त सभी बिंदुओं पर पुलिस अधीक्षक, कटिहार और अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

