– पुलिस पदाधिकारी को दिए आवश्यक निर्देश कटिहार होली त्यौहार शांति व सोहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर उप महानिरीक्षक प्रमोद कुमार मंडल सोमवार को कटिहार पहुंचे.डीआईजी के कटिहार पहुंचते ही समाहरणालय परिसर में उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर की सलामी दी गयी. तदोपरांत एसपी वैभव शर्मा सहित अन्य अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, अंचल पुलिस निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी के साथ बैठक की. इस दौरान डीआईजी ने पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया कि हर हाल में त्योहार शांति पूर्ण वातावरण में संपन्न हो. सोहार्द बिगड़ना वाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में विधि व्यवस्था एवं सोहार्द बिगड़नी नहीं चाहिए. सभी चिन्हित संवेदनशील एवं अति संवेदनशील स्थलों पर पुलिस पदाधिकारी मुस्तैदी से तैनात रहेंगे. तदुपरांत डीआईजी ने कांड निष्पादन को लेकर पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए. सभी अनुमंडल के थानों में दर्ज लंबित कांड की वस्तु स्थिति से अवगत हुए तथा कांड निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिए. डीआईजी ने बैठक में मौजूद पुलिस पदाधिकारी को जिले में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था कायम करने की बात कही. सभी थाना के पुलिस पदाधिकारी रूटिंग कार्य के तहत वाहनों की चेकिंग अभियान, बैंकिंग संस्थान का चेकिंग अभियान, दिवा एवं रात्रि गस्ती मुस्तैदी से करेंगे. इसके अलावा मादक पदार्थ की तस्करी एवं कारोबारी के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान जारी रखेंगे. शराब विक्रेता तस्कर एवं निर्माता के विरूद्ध किसी प्रकार की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिये. इसके पश्चात डीआईजी ने सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कर्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान डीआईजी ने सदर एसडीपीओ को कई आवश्यक निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है