10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सख्ती: यू डायस के आंकड़ों में अंतर, 304 विद्यालय प्रधान से शोकॉज

सख्ती: यू डायस के आंकड़ों में अंतर, 304 विद्यालय प्रधान से शोकॉज

– जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आंकड़ों में सुधार करने का दिया निर्देश कटिहार यू डायस व ई शिक्षाकोष पोर्टल पर विद्यालय में नामांकित बच्चों की संख्या में अंतर पाये जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने जिले के 304 विद्यालय के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछा है. संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को लिखे पत्र में डीइओ ने कहा है विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप एवं वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विद्यालय में नामांकित छात्र-छात्राओं की शत प्रतिशत प्रविष्टि यू-डायस प्लस 2024-25 पोर्टल पर कराने का निर्देश लगातार दिया जा रहा है. प्रधानाध्यापक को लिखे पत्र में डीइओ ने कहा है सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना द्वारा यू-डायस 2024-25 पोर्टल पर विद्यालय में नामांकित बच्चों की प्रविष्टि की दैनिक समीक्षा वीसी के माध्यम से की जा रही है पर सभी प्रयासों के बावजूद अद्यावधि निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध शत प्रतिशत बच्चों के आंकड़ों की प्रविष्टि नहीं की गयी है, जो अत्यंत ही खेदजनक है. संबंधित विद्यालय के बच्चों के आंकड़ों की शत प्रतिशत इंट्री नहीं करना प्रमाणित करता है कि विद्यालय प्रधान की ओर से अन्य विभागीय कार्य में अपेक्षित रूचि नहीं ली जा रही है. उन्होंने यह भी कहा है कि उनके द्वारा मंगलवार तक यू-डायस 2024-25 पोर्टल पर प्रविष्टि की समीक्षा की गयी है. समीक्षा के क्रम में यह पाया जा रहा है कि 304 विद्यालयों में अभी वर्ष 2024-25 में ई- शिक्षाकोष पोर्टल पर प्रविष्टि किये गये बच्चों की संख्या की तुलना में यू-डायस 2024-25 पोर्टल पर प्रविष्टि किये गये बच्चों की संख्या काफी कम है. बच्चों की संख्या में कमी का प्रसार 20 से लेकर 646 तक है. जिले के 30114 बच्चों की प्रविष्टि यू-डायस 2024-25 पोर्टल पर प्रभवित हो रही है. 24 घंटे में मांगा है जवाब डीईओ की ओर से जारी पत्र में यह भी कहा, यह खेद का विषय है कि एक ही शैक्षणिक सत्र 2024-25 में अलग-अलग पोर्टलो पर विद्यालय का अलग-अलग नामांकन दर्शाया जा रहा है. इससे प्रथम दृष्टया परिलक्षित होता है कि या संबंधित विद्यालय द्वारा यू-डायस 2024-25 पोर्टल पर नामंकन की प्रविष्टि में कोताही बरती जा रही है अथवा जानबूझ कर गलत मंशा से ई-शिक्षाकोष 2024-25 पोर्टल पर फर्जी नामांकन दर्शाया गया है. तथ्यों के आलोक में अंतिम अवसर प्रदान करते हुए संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया है कि पत्र निर्गत तिथि के 24 घंटे के अंदर वर्ष 2024-25 में ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर प्रविष्टि किये गये बच्चों की संख्या की तुलना में यू-डायस 2024-25 पोर्टल पर प्रविष्टि करते हुए अपना स्पष्टीकरण कार्यालय, बिहार शिक्षा परियोजना कटिहार में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. अन्यथा की स्थिति में आप के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने की बाध्यता होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel