फोटो 17 कैप्शन- प्रेस वार्ता करते एसपी मौजूद पुलिस पदाधिकारी एवं गिरफ्तार आरोपित प्रतिनिधि, कटिहार कटिहार पुलिस ने जिले के टॉप 10 तथा दियारा के कुख्यात अपराधी को लखीसराय के सूर्यगढ़ा से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित के निशानदेही पर छापेमारी कर दो देसी कट्टा एवं कारतूस बरामद किया है. एसपी वैभव शर्मा ने सोमवार की शाम पुलिस वार्ता आयोजित कर बताया कि 19 जनवरी को समय करीब 13:30 बजे ग्रामीण सूत्रों से दूरभाष से सूचना प्राप्त हुई थी कि जरलाही पंचायत अंन्तर्गत गंगा पार दियारा में दो अपराधी गुट अपने सदस्य के साथ जमीन हड़पने एवं वर्चस्व की लड़ाई को लेकर एक दूसरे के विरुद्ध जान मारने की नीयत से गोलीबारी की है. सूचना थानाध्यक्ष कुरसेला थाना के द्वारा वरीय पदाधिकारी के देते हुये आवश्यक कार्रवाई के लिये गंगा पार जरलाही पंचायत पहुंचे तो देखे कि दोनों गुटों के व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा. उपस्थित स्थानीय ग्रामीण, चौकीदार एवं भैस चराने वाले ग्रामीण के द्वारा बताया गया कि आये दिन दोनों गुट जमीन हड़पने एवं जोतने और वर्चस्व की लड़ाई को लेकर एक दूसरे के विरुद्ध जानलेवा हमला करते है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कुरसेला थाना के द्वारा अपने स्वयं टंकित आवेदन के आधार पर कुरसेला थाना कांड संख्या-19/25, दिनांक 19.01.25, धारा-191(2)(3)/190/109/352/351(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 एवं 27 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत दर्ज कर उनके निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कटिहार-02 धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. लखीसराय के सूर्यगढ़ा में छापेमारी कर कुख्यात को किया गिरफ्तार सदर एसडीपी 2 के नेतृत्व में छापामारी दल ने वैज्ञानिक अनुसंधान एवं स्थानीय ग्रामीणों से सम्पर्क स्थापित कर लगातार जिला के मनिहारी, अमदाबाद, बरारी, सेमापुर थाना के दियारा क्षेत्रों में छापेमारी किया. इसी बीच छापेमारी दल को वैज्ञानिक अनुसंधान से पता चला कि प्रथम गुट के नेतृत्वकर्ता विपिन यादव पिता स्व हरी यादव साकिन मधेली बांध थाना कुरसेला जिला कटिहार, लखीसराय जिला के सूर्यगढ़ा थाना के बगल के मंदिर में छिपा हुआ है. उक्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए लखीसराय जिला के सूर्यगढ़ा थाना पहुंच कर मंदिर के बगल एवं एक घर के बीच से विधिवत् गिरफ्तार किया है. दियारा में गाड़कर रखा था हथियार गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ पर उसने बताया कि बर्चस्व की लड़ाई में मेरे द्वारा प्रयोग किया गया हथियार दियरा में छुपा कर रखा गया है. स्वीकरोक्ति बयान के आधार पर उसके निशानदेही पर उक्त कांड में प्रयोग किये हथियार की बरामदगी के लिए बताये अनुसार कटरिया दियारा पहुंच कर कोसी तट के बगल में जमीन में गाड़ कर रखे हुये एक प्लास्टिक का बोरा को बरामद कर दो देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, तीन खोखा एवं कुल 6.800 किग्रा गांजा बरामद किया है. गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा यह स्वीकार किया गया कि जो हथियार बरामद हुआ है. उसी हथियार का प्रयोग करते हुए घटित घटना का अंजाम दिया गया था. उक्त संदर्भ में कुरसेला थाना कांड संख्या-83/25 दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

