कटिहार कटिहार रेल मंडल के दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक समारोह के साथ घूम फेस्टिवल 2025 का सफलता पूर्वक समापन किया. इस फेस्टिवल में पहली बार शामिल किए गए कार्सियांग लिटरेचर फेस्टिवल, आयरन शेरपा हेरिटेज रन, ध्रूमा म्यूजिक फेस्टिवल, ट्रेनों में ओपन-रूफ कल्चरल परफॉर्मेंस और हेरिटेज वॉक, एग्जीबिशन और आर्ट शोकेस के एक सीरीज मुख्य थे. अधिक लोगों की भागीदारी, प्रगाढ़ स्थानीय सहयोग के साथ व्यापक कार्यक्रम ने इस उत्सव में पहाड़ी विरासत, संस्कृति और दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे की विरासत के सबसे बड़े उत्साह के तौर पर अपनी पहचान और अधिक मजबूत कर ली है. यूनेस्को विश्व धरोहर के 26वीं वर्षगांठ मनाया डीएचआर ने यूनोस्को विश्व धरोहर स्थल का दर्जा मिलने की 26वीं वर्षगांठ भी मनायी. इस मौके पर एक खास कम्युनिटी इवेंट, आयरन शेरपा हेरिटेज रन से साथ आरंभ हुआ. जिसे खास तौर पर पहाड़ी लोगों के लिए आयोजित किया गया था. मशहूर दार्जिलिंग चौरास्ता से शुरू होकर भारत के सबसे ऊंचे रेलवे स्टेशन घूम पर समाप्त हुई इस दौड़ में करीब 200 उत्साही लोगों ने हिस्सा लिया, जो स्थानीय समुदाय और ऐतिहासिक पहाड़ी रेलवे के बीच हमेशा बने रहने वाले बंधन की निशानी है. इसकी ज़बरदस्त कामयाबी से प्रेरित होकर, डीएचआर ने घोषणा किया कि आयरन शेरपा हेरिटेज रन एक वार्षिक इवेंट के रूप आयोजित किया जायेगा. जो डीएचआर के विश्व धरोहर स्थल के तौर पर दर्ज होने की याद में प्रति वर्ष 5 दिसंबर को होगा. दार्जिलिंग ट्रेन में ओपन-रूफ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाया इस दौड़ के बाद, प्रतिभागियों और अतिथियों ने दार्जिलिंग घुम दार्जिलिंग ट्रेन में एक यूनिक ओपन-रूफ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाया, जिसमें पहाड़ों के जीवंत संगीत, नृत्य और कलात्मक परंपराओं को दिखाया गया. जिससे यह यात्रा विरासत और सामुदायिक भावना का एक यादगार उत्सव बन गया. समारोह में वक्तव्य रखते हुए, डीएचआर के निदेशक ने सभी साझेदारों, प्रतिभागियों और समर्थकों का तहेदिल से आभार व्यक्त किया. डीएचआर की समृद्ध विरासत को बनाए रखने के साथ-साथ उन लोगों के साथ सार्थक संबंध बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया जो इसे वास्तव में खास बनाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

