कटिहार महाशिवरात्रि को लेकर बनारस में होने वाले श्रद्धालुओं के भीड़ को देखते हुए रेलवे तैयारी में जुटी हैं. कटिहार रेल मंडल के सीनियर रेल डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने बताया कि महाशिवरात्रि को लेकर कटिहार रेलवे स्टेशन पर भी रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर पुख्ता प्रबंध किया जायेगा. काशी विश्वनाथ मंदिर बनारस में गमनागमन को लेकर रेलवे स्टेशन पर प्रवेश द्वार, निकास द्वार, सहायता बूथ, स्टेशन पर होल्डिंग एरिया, रेल यात्रियों के लिए ठहरने को लेकर यात्री आश्रयलय, टिकट घर बनाया गया है. ताकि महाशिवरात्रि में काशी-विश्वनाथ जानेवाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी. जिलावार आश्रयलय बनाया गया है. ताकि यात्री को परेशानी न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है