कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र की सभी 23 पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान बिशनपुर, रामपुर, बसगढ़ा, पवई, मखदमपुर, बावनगंज व खेरिया समेत कई पंचायतों के पंचायत भवनों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली. ग्राम सभा में मुखिया व पंचायत रोजगार सेवकों ने केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए मनरेगा योजना के नाम में हुए बदलाव, विकसित भारत जी राम जी फॉर रोजगार तथा आजीविका मिशन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की. ग्राम सभा के दौरान महिला व पुरुष ग्रामीणों को रोजगार से जुड़े नए प्रावधान, मजदूरी भुगतान की प्रक्रिया, जॉब कार्ड, ऑनलाइन भुगतान प्रणाली और योजनाओं का लाभ लेने की पूरी प्रक्रिया विस्तार से समझा गयी. इस अवसर पर ग्रामीणों ने भी खुलकर अपनी समस्याएं, मांगें और सुझाव रखे. कई ग्रामीणों ने समय पर मजदूरी भुगतान, नए कार्यों की स्वीकृति और जॉब कार्ड अपडेट से जुड़ी परेशानियों को सामने रखा. मौके पर मौजूद अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि ग्राम सभा में उठाए गये सभी मुद्दों का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र समाधान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों का मुख्य उद्देश्य योजनाओं में पारदर्शिता लाना और अधिक से अधिक ग्रामीण परिवारों को सरकारी योजनाओं से जोड़ना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

