13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकसित भारत जी राम जी फॉर रोजगार तथा आजीविका मिशन पर चर्चा

विकसित भारत जी राम जी फॉर रोजगार तथा आजीविका मिशन पर चर्चा

कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र की सभी 23 पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान बिशनपुर, रामपुर, बसगढ़ा, पवई, मखदमपुर, बावनगंज व खेरिया समेत कई पंचायतों के पंचायत भवनों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली. ग्राम सभा में मुखिया व पंचायत रोजगार सेवकों ने केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए मनरेगा योजना के नाम में हुए बदलाव, विकसित भारत जी राम जी फॉर रोजगार तथा आजीविका मिशन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की. ग्राम सभा के दौरान महिला व पुरुष ग्रामीणों को रोजगार से जुड़े नए प्रावधान, मजदूरी भुगतान की प्रक्रिया, जॉब कार्ड, ऑनलाइन भुगतान प्रणाली और योजनाओं का लाभ लेने की पूरी प्रक्रिया विस्तार से समझा गयी. इस अवसर पर ग्रामीणों ने भी खुलकर अपनी समस्याएं, मांगें और सुझाव रखे. कई ग्रामीणों ने समय पर मजदूरी भुगतान, नए कार्यों की स्वीकृति और जॉब कार्ड अपडेट से जुड़ी परेशानियों को सामने रखा. मौके पर मौजूद अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि ग्राम सभा में उठाए गये सभी मुद्दों का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र समाधान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों का मुख्य उद्देश्य योजनाओं में पारदर्शिता लाना और अधिक से अधिक ग्रामीण परिवारों को सरकारी योजनाओं से जोड़ना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel