कुरसेला. एनएच 31 के डाक बंगला परिसर में मंगलवार को सर्वोदय डिग्री कॉलेज कुरसेला मुक्ति आंदोलन समिति की से बैठक हुई. बैठक में राजनीतिक, समाजिक नेताओं प्रतिनिधियों ने भाग लिया. सात वर्षो से बंद पड़े डिग्री कॉलेज के शिक्षण व्यवस्था प्रारंभ कराने के मांग पर विचार विमर्श किया गया. डिग्री कॉलेज के शिक्षण व्यवस्था को प्रारंभ कराने के अहम मुद्दों पर गम्भीरता से चर्चा की गयी. उपस्थित लोगों ने विचारों को रखते हुए कहा कि सर्वोदय डिग्री कॉलेज के बंद होने से प्रतिवर्ष हजारों छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए कुरसेला से बाहर कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर सहित अन्य जगहों पर जाकर पढ़ाई करनी पड़ती है. इस स्थिति में छात्र- छात्राओं व उसके अभिभावकों पर आर्थिक बोझ पड़ता है. आर्थिक रुप से लचर छात्र छात्राएं पढ़ाई छोड़ने को विवश हो जाते है. डिग्री कॉलेज का बंद होना क्षेत्र के शिक्षा व्यवस्था पर गहरा अघात है. विगत सात वर्षो से प्रशासनिक उदासीनता संसाधनों के कमी कॉलेज का शैक्षिक व्यवस्था बंद पड़ा है. सर्वोदय डिग्री कॉलेज का प्रारंभ होना इस पिछड़े क्षेत्र के शैक्षिक विकास के लिए आवश्यक हो गया है. वक्ताओं ने सरकार व जिला प्रशासन से मांग किया कि शीघ्र कॉलेज भवन की मरम्मति स्टाफ की बहाली शैक्षणिक व्यवस्था की बहाली के कॉलेज को मान्यता दिया जाय. वक्ताओं ने संयुक्त रूप से कहा कि सर्वोदय डिग्री कॉलेज का पुनर्स्थापना से क्षेत्र का शैक्षणिक व्यवस्था को मजबूती मिलेगी. रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. प्रतिनिधियों ने मांग किया कि कॉलेज के संचालन स्टाफ की नियुक्ति और बुनियादी संसाधनो की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाय. बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर डिग्री कॉलेज के शैक्षणिक व्यवस्था प्रारंभ कराने के मांग को लेकर एक शिष्ट मंडल के जिला प्रशासन व राज्य सरकार के संबंधित पदाधिकारियों से मिल कर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्वोदय महाविद्यालय के कार्यकारी अध्यक्ष सह अधिवक्ता इन्द्रा नन्द मंडल, संचालन विनोद राज झा ने किया. मौके पर जिप सदस्य उमेश यादव, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि संजीव कृष्णन उर्फ गुड्डू यादव, सर्वोदय कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य सिंटू कुमार यादव, मुखिया अविनास सिह, पूर्व प्रमुख अरुण मंडल, समाजिक कार्यकर्ता दिनेश कुमार दिनेश, जदयू प्रखंड अध्यक्ष योगेन्द्र गुप्ता, जदयू महिला प्रकोष्ट अध्यक्षा डेजी कुमारी, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मनोज जायसवाल, शैलेन्द्र सिंह, लोजपा नेता निलेश गुप्ता, भाजपा नेता मिलन मंडल, जदयू के वरिष्ट नेता मनोज कुमार सिंह, लड्ड अंसारी, रविन्द्र सिंह, विरेन्द्र राय, दिलशाद खान आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

