बलिया बेलौन बीझारा पंचायत स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र कुरूम का भवन निर्माण नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है. जिसके कारण लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा था. मुखिया प्रतिनिधि इनायत राही ने बताया की भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध है. इसके बावजूद आज तक भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है. बिहार राज्य स्वास्थ्य आधारभूत संरचना निगम की ओर से उप स्वास्थ्य केन्द्र का भवन निर्माण के लिए राशि उपलब्ध होने की बात कही जा रही है. टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो गयी है. एक दो बार कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मी ने कुरूम में स्थल का निरीक्षण भी किया है. आज तक निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है. स्थानीय सांसद, विधान पार्षद, विधायक को इस मामले पर संज्ञान लेने का आग्रह किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है