12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रैयापुर महानंदा नदी पर पुल निर्माण की मांग

रैयापुर महानंदा नदी पर पुल निर्माण की मांग

बलिया बेलौन कदवा विधायक डॉ दुलाल चंद्र गोस्वामी ने गुरुवार को बलिया बेलौन क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों का भ्रमण किया. ग्रामीणों ने जगह-जगह उनका स्वागत फूल माला व अंगवस्त्र से किया. लोगों ने स्थानीय समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा. विधायक ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान उनासो पंचगाछी, जिगिन, निस्ता, चन्दहर, खाड़ी, नारायणपुर, रोशनगंज, कालीगंज सहित कई पंचायतों का दौरा किया. हर जगह ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की. ग्रामीणों द्वारा रखी गयी प्रमुख मांगों में सबसे पहले रैयापुर महानंदा नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण का मुद्दा सामने आया. लोगों का कहना था कि इस पुल के अभाव में आवागमन बेहद कठिन है. आपातकालीन स्थिति में समय पर पहुंचना संभव नहीं हो पाता है. इसके साथ ही दरियापुर व बारसोई रेलवे गेट को जोड़ने के लिए महानंदा नदी पर एक और पुल बनाये जाने की आवश्यकता जतायी गयी. इसके अलावा बलिया बेलौन को प्रखंड बनाये जाने की मांग ग्रामीणों ने जोर देकर की. प्रखंड बनने से क्षेत्र में प्रशासनिक सुविधाओं का विस्तार होगा. लोगों को दूर नहीं जाना पड़ेगा. कई स्थानों पर छूटे हुए सड़कों के निर्माण, स्कूलों की घेराबंदी, जहां भवन नहीं है वहां नए स्कूल भवन निर्माण तथा श्मशान घाट पर भवन निर्माण जैसी मांगें भी प्रमुख रही. विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर संबंधित विभागों के पास भेजा जायेगा. समाधान की पूरी कोशिश की जायेगी. जनसंपर्क का उद्देश्य ही लोगों की समस्याओं को नजदीक से समझकर विकास कार्यों को गति देना है. इंद्रजीत सिंह, मिथुन प्रसाद यादव, दिनेश इंसान, हरिपद घोष, सत्यनारायण यादव, संजय यादव, प्रकाश राय, रंजित कुमार दास, नकुल यादव सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel