बलिया बेलौन सालमारी थाना क्षेत्र के पिंढाल पंचायत में पिछले दिनों मारपीट की घटना घटित हुई थी. पीड़िता श्रीदेवी 38 वर्ष ने सालमारी थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस घटना में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये थे. अबतक किसी भी नामजदों की गिरफ्तारी नहीं होने से पीड़ित पक्ष में भय का माहौल है. थानाध्यक्ष कुमारी जुली ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. कई बार पुलिस टीम के साथ घर पर छापेमारी की जा चुकी है. मुख्य आरोपित का मोबाइल घर से बरामद किया गया है. टीम गठित कर कार्रवाई की जा रही है. शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन देते हुए कही की विवश होकर आरोपित के खिलाफ वारंट निकाली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

