प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के गौरीपुर पंचायत के वर्तमान मुखिया सहित कई वार्ड सदस्यों ने डीडीसी को आवेदन देकर प्राणपुर प्रखंड के मनरेगा विभाग के बीएफटी को हटाने कि मांग की. गौरीपुर मुखिया प्रमोद कुमार सिंह सहित कई वार्ड सदस्यों ने बताया कि प्राणपुर प्रखंड के मनरेगा विभाग के बीएफटी मुकेश कुमार गौरीपुर पंचायत में विभिन्न योजनाओं में मनमानी तरह से मिट्टी वर्क, पशु शेड, फेवर ब्लाक, सोखता सहित दर्जनों कार्य किया गया है. डीडीसी को आवेदन देकर सभी योजनाओं का जांच एवं मनरेगा बीएफटी पद से हटाने कि मांग जिला उप विकास आयुक्त से किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

