आजमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आजमनगर के सभा कक्ष में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शैलेंद्र शेखर की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई. जिसमें सर्वप्रथम नामित सदस्यों को अध्यक्ष ने बधाई दी. मुखिया प्रतिनिधि इंजीनियर इजहार आलम ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आजमनगर में इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार का कोई समस्या ना रहे, सुविधा में कोई कमी ना आये इसके लिए स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत कर्मियों को नसीहत दिया गया. बिहार सरकार के द्वारा उपलब्ध दवाइयों की सूची तैयार कर यह निर्धारित किया जाय की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किस दवाई की कमी रह गई है. दवाई तुरंत उपलब्ध कराने के लिए विभाग को अविलंब सूचित किया जाना चाहिए. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शैलेंद्र शेखर ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई के अलावा मरीजों की हर सुविधा का ख्याल रखा गया है. भविष्य में भी इसी तरह ख्याल रखा जायेगा. इस मौके पर इजहार आलम, दीप दास, लक्ष्मी सिंहा, नेहा पासवान, लखन पासवान, मनोज भगत आदि सदस्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

