21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूमि विवाद में गोविन्दपुर पंचायत की महिला मुखिया पर जानलेवा हमला

भूमि विवाद में गोविन्दपुर पंचायत की महिला मुखिया पर जानलेवा हमला

– महिला मुखिया को बाल पकड़ कर सड़क पर घसीटने का आरोप फलका फलका थाना क्षेत्र के गोबिंदपुर पंचायत की मुखिया ने भूमि विवाद को लेकर उन्हें और उनके पति के साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गांव के चार नामजद व्यक्ति के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित मुखिया निभा देवी ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि मैं वर्तमान में गोबिंदपुर पंचायत के मुखिया पद पर कार्यरत हूं. दिनांक तीन अप्रैल को दिन में मेरे पति रविंद्र सिन्हा प्रखंड मुख्यालय से घर वापस लौट रहे थे.मेरे दरवाजे के समीप रामस्वरूप सिंह, उषा देवी, छोटू सिंह सभी पकड़िया निवासी आये और पति का बाइक जबरन रोकर कर धक्का-मुक्की व गाली गलौज करने लगे. जब उन्होंने उक्त लोगों को गाली देने से मना किया तो रामस्वरूप सिंह बोला कि तुम मेरा छोटे भाई को मदद करता है. तुमको जान से मार देंगे. सोनू कुमार पकड़िया निवासी तेज धारदार हथियार लेकर आया और हमला करने का प्रयास करने लगा. हो हल्ला होने पर जब मैं घर से निकली तथा पति का बीच-बचाव करने आयी तो सभी आरोपितों ने मिलकर मुझे व मेरे पति के साथ बेरहमी से मारपीट किया. बाल पकड़ कर घसीटने का भी आरोप लगायी है. मारपीट होता देख ग्रामीण पहुंचे और हम दोनों को बचाया. उक्त सभी आरोपितों से पूर्व से भूमि विवाद चल रहा है. आरोपितों द्वारा पूर्व में भी कई बार मारपीट की घटना घटित किया जा चुका है. जबकि आरोपित पक्ष रामस्वरूप सिंह ने आरोप को बेबुनियाद बताया है. घटना को लेकर मुखिया संघ के अध्यक्ष राजेश रंजन, मुखिया विनोद मिर्धा, अनिता गुप्ता, प्रीति पटेल, हृदय नारायण यादव, पुष्पा इमरान, महेंद्र प्रसाद साह आदि ने घटना की भर्त्सना करते हुए आरोपितों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है. कहते हैं थानाध्यक्ष मामले में थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि पीड़ित मुखिया के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel