बलिया बेलौन श्रावण पूर्णिया के मौके पर आरडीएस कॉलेज सालमारी में शुक्रवार के सुबह से लेकर देर रात तक कांवरियों के आने का सिलसिला जारी रहा. शिविर का आयोजन प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता आफताब कंचन के द्वारा किया गया था. यहां शिविर में कांवरियों की सुविधा एवं विश्राम की व्यवस्था की गयी थी. सेवा शिविर शुक्रवार के सुबह से शनिवार के सुबह तक कांवरियों के लिए खुला रहा. इस अवसर पर सभी कांवरियों के लिए महा प्रसाद, विश्राम गृह, मेडिकल सुविधा, शीतल पेय स्नान, स्वच्छ शौचालय, नींबु पानी, नींबु चाय, ठंडा पेय की व्यवस्था की गयी थी. शुक्रवार के दोपहर से रात्रि तक भक्ति जागरण का आयोजन किया. श्रावण पूर्णिमा के मौके पर बाबा गोरखनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए जाने वाले हजारों की संख्या में कांवरिया भक्तों ने इस शिविर में उपस्थित हो कर सेवा का अवसर दिये. आयोजन में इजहार अशरफ, मोतीलाल तांती, सहीरूददीन, जयनंदन मंडल, प्रखंड युवा अध्यक्ष शहंशाह, इंजीनियरिंग नवाज शरीफ, एहरार आलम, सोनू मंडल, प्रफुल्ल दास, सूरज राय, मुकेश कुमार, नाहिद आलम, सरवन राय, अजय कुमार, बाबुल आदि का सराहनीय योगदान था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

