बलिया बेलौन महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा गोरखनाथ के दरबार में पूजा अर्चना के लिए भारी भीड़ उमड़ी. सुबह से देर संध्या तक लगातार लंबी कतारों में भक्तजन खड़े रहे और बाबा को जलार्पण किया. भक्तों नें मनवांछित फल प्राप्ति के लिए श्वेत शिवलिंग पर विधि विधान से जलाभिषेक किया. इस दौरान विधि व्यवस्था को लेकर अनुमंडल प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रही. अनुमंडल पदाधिकारी दीक्षित श्वेतम तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार विधि व्यवस्था का जायजा लेते रहे. मंगलवार को एसपी वैभव शर्मा ने भी गोरखनाथ धाम पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये थे. बीडीओ कुमार मुकेश, सीओ रिजवान आलम, आरओ अल्का आर्या, सालमारी ओपीध्यक्ष राजेश कुमार सहित कई स्थानीय अधिकारी मौजूद रहे. इसके अलावा मंदिर समिति के सचिव पिंटू यादव, अक्षय सिंह आदि कार्यकर्ता सक्रिय रूप से मौजूद रहे. उन्होंने बताया की महाशिवरात्रि के मौके पर जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया. जलाभिषेक के लिए महिला, पुरुष के लिए अलग अलग कतार की व्यवस्था थी. बाबा गोरखनाथ धाम परिसर में भीड़ नियंत्रण करने के लिए सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाती रही. शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, मेडिकल टीम, एम्बुलेंस, अग्नि शामक यंत्र, एसडीआरएफ की टीम, विभिन्न चौक चौराहों पर दंडाधिकारी, पुलिस बल तैनात रहे. महाशिवरात्रि को लेकर रेलवे की ओर से कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव मुकुरिया स्टेशन में दिये जाने से शिवभक्तों को सुविधा मिली. महाशिवरात्रि पर राधा कृष्ण की प्रतिमा की गयी स्थापित कटिहार जिले के मनसाही प्रखंड क्षेत्र में महाशिवरात्रि का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर मनसाही हाट, जयनगर, बथना, मोहनपुर, मरंगी, कुरेठा, कजरा चौक, पिंडा एवं शिव मंदिर चौक हफलागंज स्थित शिवालयों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलार्पण कर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की. सुख समृद्धि के साथ आरोग्य की कामना की. महाशिवरात्रि को लेकर क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में बड़ी संख्या में महिलाओं एवं कन्याओं में जलाभिषेक किया. बुधवार दोपहर बाद वैदिक अनुष्ठान कार्यक्रम में आचार्य के नेतृत्व में विधिवत एवं शास्त्रोक्त पद्धति से राधा कृष्ण की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गयी. यज्ञ संकल्प के साथ हरिनाम संकीर्तन यज्ञ का श्री गणेश किया गया. भारीडीह शिवमंदिर में तीन दिवसीय मेला का उद्घाटन पूर्व डिप्टी सीएम ने किया हसनगंज प्रखंड स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर भारीडीह में लगने वाले तीन दिवसीय भव्य मेले का उद्घाटन बुधवार को पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने फीता काटकर किया. इस दौरान उन्होंने भगवान भोलेनाथ को जल अर्पण करते हुए माथा टेक दर्शन किया. उन्होंने भारीडीह शिव मंदिर को विकसित करने की बात कही. उन्होंने कहा ऐतिहसिक मंदिर भारीडीह में पड़ोसी देश नेपाल व बंगाल, झारखंड आदि राज्यों से श्रद्धालु पहुंचते हैं. साथ ही यहां मुंडन संस्कार सहित कई धर्म कर्म को लेकर लोग बाबा के दरबार में पहुंचते हैं. सदियों से लोगों की इस प्राचीनतम स्थल से आस्था व विश्वास जुड़ी हुई है. जिसके प्रगति व विकास के लिए आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. मौके पर मुखिया कन्दलाल मुर्मू, पूर्व प्रमुख मनोज मंडल आदि ने बताया कि यहां तीन दिवसीय भव्य मेले के साथ साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. शांति व विधिव्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष अनीश कुमार की अगुवाई में प्रशासनिक बल आदि मुस्तैद किये गये हैं. मेला तकरीबन एक माह तक रहता है. जहां दुरदराज से लोग पहुंच घरों की सजावट को लेकर फर्नीचर आदि की सामग्री की खरीददारी करते हैं. मंच संचालन पूर्व समिति प्रतिनिधि सदानंद तिर्की ने किया. मौके पर बीडीओ रीना कुमारी, सीओ कृष्ण मोहन कुमार, मुखिया कन्द लाल मुर्मू, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष लक्खी प्रसाद महतो, जिला पार्षद शाहिद अख्तर, प्रखंड प्रमुख नीलू देवी, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार मंडल, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, ज्योतिषकांत कुंअर, पूर्व प्रमुख मनोज मंडल, उपमुखिया अशोक रजक, पूर्व समिति प्रतिनिधि सदानंद तिर्की, सरपंच गजेंद्रनाथ शर्मा, असफाक, उत्तम भगत, मंडल उपाध्यक्ष गौतम कुमार, मेला कमेटी सदस्य ओम प्रकाश निर्झर, अवधेश गुप्ता, उमाकांत महतो, अमित कुमार मंडल आदि मौजूद रहे. शिवमंदिरों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ कदवा प्रखंड क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र कुम्हड़ी, महम्मदपुर, चांदपुर, सोनैली, परभेली, गोपीनगर, भर्री आदि जगहों में महाशिवरात्रि धूमधाम से मनायी गयी. सभी शिव मंदिरों को फूलों एवं लाइट से दुल्हन की तरह सजाया गया है. सभी शिवालयों में पूजा को लेकर सुबह से ही श्रद्धालुओं पुरुष, महिलाएं एवं कुमारी कन्याओं की भीड़ लगी रही. श्रद्धालु भोलेनाथ को फूल, बेलपत्र, आक, धतूरा, भांग, दूध दही, मौसमी फल बेर, सेब, नारंगी, खीरा आदि अर्पण कर पूजा अर्चना किया. क्षेत्र के शिवालयों में देर शाम धूमधाम से भूत, प्रेतों की बारात निकाली गयी. शिव पार्वती की व्याह भी रचाई गयी. महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिरों में कहीं शिवचर्चा तो कही हरेराम संकीर्तन तथा मेले का आयोजन किया गया. अमदाबाद के शिव मंदिरों में सुबह से पूजा के लिए लगी रही कातार अमदाबाद प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर जलाभिषेक करने के लिए शिव भक्तों की भीड़ लगी रही. प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित शिव एवं पार्वती मंदिर, नगर पंचायत स्थित बाखरगंज शिव मंदिर, पंचवटी शिव मंदिर गोपालपुर, जोड़ा मंदिर चौक चामा, शिव मंदिर छोटा रघुनाथपुर आदि मंदिरों में एक लाख से अधिक शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया. पुजारी प्रधान गोस्वामी ने बताया कि गुरुवार को सुबह 4:00 बजे से ही प्रखंड परिसर स्थित शिव एवं पार्वती मंदिर में शिव भक्तों ने जलाभिषेक शुरू कर दिया था. उन्होंने बताया कि गुरुवार के रात में शिव एवं पार्वती के विवाह बारात भी निकाली गयी. प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर प्रांगण में मेले का भी आयोजन किया गया है. हरहर महादेव के जयघोष से गुंजायमान रहा शिवालय कुरसेला महाशिवरात्री पर क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही. शिव मंदिरों के आसपास का वातावरण आस्था भक्ति के भाव से सराबोर बना रहा. सुबह से जलाभिषेक के लिए श्रद्धांलुओं का तांता लगा रहा. शिवालयो में महिलाएं मंदिरों में जलाभिषेक के लिए कतारों में लगी रही. हर हर महादेव के जयघोष व घंटा ध्वनि के गुंज से वातावरण भक्ति मय बना रहा. त्रिमोहनी संगम के उत्तरवाहनि तट पर शिवरात्री पर गंगा स्नान के लिए सुबह से श्रद्धाुलओं की भीड़ बनी रही. श्रद्धालु पात्रों में जल भर कर मीलों यात्रा कर शिवालयों में जलाभिषेक किया. कई श्रद्धालुओं ने नाव से गंगा पार कर बाबा बटेशनाथ मंदिर में जल चढ़ाकर पूजा अर्चना किया. अयोध्यागंज बजार पुरानी हाट स्थित शिवमंदिर, कोसी कॉलोनी शिव मंदिर, थाना परिसर शिव मंदिर, नया चौक कुरसेला का शिव मंदिर, बल्थी महेशपुर शिव मंदिर, बसुहार मजदिया शिव मंदिर, कटरिया आदि शिवालियों में शिवरात्री पर आस्था भक्ति की धूम बनी रही. शिवमंदिरों से शिव बरात की भव्य आकर्षक झांकी निकालने की तैयारी की गई थी. कई जगहों पर रात्री में भजन संकीर्तन का आयोजन रखा गया है. फलका में महाशिवरात्रि पूजा धूमधाम व भक्तिमय माहौल में मनाया फलका महाशिवरात्रि के अवसर पर फलका प्रखंड में भक्तिमय माहौल देखने को मिला. शिवभक्तों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ भगवान भोलेनाथ की आराधना की. विभिन्न मंदिरों में भजन-कीर्तन, रुद्राभिषेक एवं विशेष पूजन का आयोजन किया गया. सुबह से ही शिवालयों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. शिवभक्तों ने गंगा जल, दूध, शहद, बेलपत्र और धतूरा अर्पित कर भगवान शिव का अभिषेक किया. सब ज्यादा प्रखंड मुख्यालय के शिव मंदिर आकर्षण का केंद्र रहा. इस मंदिर के परिसर में मेले का आयोजन किया गया. इसके आलावा पोठिया. भंगहा. बाभनी, रहटा भंगहा के शिव मंदिरो में महिला पुरुष भक्तजनों का पूजा को लेकर तांता लगा रहा. जगह-जगह भक्तों द्वारा भंडारे और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया. महाशिवरात्रि के अवसर पर कमलसिया गांव से शिव बारात निकाला गया. बारात गोपाल पट्टी गांव से फलका बजार होते हुए प्रखंड मुख्यालय शिव मंदिर पहुंची. यह बारात काफी आकर्षण का केंद्र रही. ढोल-नगाड़ों और हर-हर महादेव के जयघोष से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. भक्त जन बारात में शिव भोले पार्वती भूत पिसाच रूप धारण किये थे. कई स्थानों पर शिव विवाह की रस्में भी निभाई गयी. जिसमें श्रद्धालुओं ने भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह को साक्षी मानकर मंगलमय जीवन की कामना की. बारसोई में धूमधाम से मनायी गयी महाशिवरात्रि भगवान भोलेनाथ की निकाली गयी बारात, रात्रि में हुआ विवाह उत्सव संपन्न बारसोई शिव उपासना का महापर्व शिवरात्रि बुधवार को बारसोई के शिवालयों में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गयी. सुबह से ही सभी शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा. सभी भक्त अपने अपने तरह से भगवान शिव एवं माता पार्वती को रिझाने में लगे रहे. बारसोई घाट स्थित नर्मदेश्वर शिव मंदिर के साथ बारसोई के अति प्राचीन प्रसिद्ध श्री विष्णु मन्दिर में पारंपरिक रीति रिवाज के साथ पूजा अर्चना की गयी. मंदिर के पुजारी आचार्य रमेश पांडे ने मंत्रोच्चारण के साथ वैदिक रीति रिवाजों से भगवान शिव की पूजा अर्चना करायी. पूजा में मंदिर कमेटी के सदस्य एवं स्थानीय शिव भक्तों ने भाग लिया. पूजा अर्चना के बाद विश्व कल्याण के लिए हवन किया गया. संध्या बेला देवों के देव महादेव भगवान शिव की बारात निकाली गयी. जिसमें भगवान शिव माता पार्वती के साथ गण, भूत, प्रेत, पिचास की झांकी निकाली गयी. रात में विवाह उत्सव मनाया. माता पार्वती एवं भगवान शिव का विवाह संपन्न हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष मुन्ना लाल भगत, सचिव अजय कुमार साहा, उपाध्यक्ष सुनील कुमार, विरेंद्र कुमार साह, अरविंद गुप्ता, आनंद गुप्ता, सागर साह, संजीव दास, रोशन अग्रवाल, राजेश कुमार साह उर्फ मिट्ठू, प्रकाश पोद्दार, गुल्लू महतो, सुदीप साहा सहित सभी स्थानीय शिव भक्त ने मुख्य भूमिका निभायी. शहर के शिव मंदिरों से निकली शिव की बारात, देवी- देवताओं के साथ भूत, पिचास बने बराती कटिहार शहर के शिवालियों में बड़े ही श्रद्धा भाव और उत्साह के साथ बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व मनायी गयी. सुबह से ही सभी शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतार पूजा अर्चना के लिए लगी रही. श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किये. हर हर महादेव के नारे से पूरा वातावरण गूंजता रहा. शहर के तमाम शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. बाबा भोलेनाथ को श्रद्धालुओं ने बेलपत्र, भांग धतूरा, जल दूध से अभिषेक कर सुख समृद्धि का आशीष मांगा. जहां कुंवारी कन्या महाशिवरात्रि में सुबह से उपवास रखकर मनोवांछित वर की कामना की तो दूसरी तरफ शादीशुदा महिलाएं और पुरुष उपवास रहकर जीवन में हमेशा सुख समृद्धि बनाए रखने की कामना की. शहर के कई मंदिरों को मंदिर कमेटी के द्वारा भव्य रूप से सजाया संवारा गया था. शहर के शिव मंदिर चौक शिव मंदिर, दौलत राम चौक शिव मंदिर, अनाथालय रोड शिव मंदिर, हवाई अड्डा शिव मंदिर, बाटा चौक संकट हरण शिव मंदिर, खुवेश्वर मंदिर, जीआरपी चौक स्थित शिव मंदिर, बीएमपी सेवन, पंचदेव मंदिर आदि सभी शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. बाबा भोलेनाथ को अर्पण करने के लिए बेलपत्र भांग धतूरा के भी कई दुकानें मंदिर के आगे ही लग चुकी थी. जहां श्रद्धालु भगवान के प्रिय सभी सामग्रियों की खरीदारी कर पूजा अर्चना किया. रात्रि जागरण का हुआ आयोजन, देर रात तक श्रद्धालु शिव की भक्ति में डूबे रहे महाशिवरात्रि के अवसर पर शहर के कई शिव मंदिरों में रात्रि जागरण का आयोजन किया गया. शहर के हवाई अड्डा स्थित शिव मंदिर में जहां सुबह कलश यात्रा निकाली गयी तो दूसरी तरफ शहर के अनाथालय रोड शिव मंदिर में रात्रि जागरण का आयोजन किया गया. इस रात्रि जागरण में बाहर से आए कलाकारों द्वारा रात भर भगवान शिव के भजनों से पूरा शमा बांध दिया. देर रात तक श्रद्धालु भगवान शिव की भक्ति में उनके भजनों पर झूमते रहे. शहर के कई शिव मंदिरों से संध्या के बाद भगवान शिव की बारात भी निकाली गयी. जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव के बाराती बने. भगवान शिव की शादी में देवी देवता के साथ भूत पिशाच भी बने बाराती शहर के कई शिव मंदिरों से शाम ढलते ही भगवान शिव की बारात निकाली गयी. हर साल की तरह इस साल भी बड़े ही धूमधाम के साथ कई शिव मंदिरों से गाजे बाजे के साथ बारात निकाली गयी. जहां श्रद्धालु नाचते गाते भगवान शिव की बारात में शामिल हुए. कई मंदिर में खिचड़ी प्रसाद का भोग लगाया गया तो कहीं भांग की लस्सी का प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं ने भरपूर लुफ्त उठाया. शहर के अरगड़ा चौक स्थित बोल बम सेवा समिति की ओर से इस साल भी भगवान शिव की भव्य बारात शहर भर में निकाली गयी. जहां शिव के पीछे देवी देवता की लंबी कतार साथ ही भूत पिशाच की टोली बरात में शामिल थे. भगवान शिव की बारात देखते ही बन रही थी. श्रद्धालु नाचते गाते डीजे की धुन पर बाराती बने हुए थे. शहर के मुख्य मार्गो से बरात को शहर भर में घुमाया गया. दूसरी तरफ बीएमपी सेवन में भी बीएमपी जवानों द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य बरात का आयोजन किया. जहां संध्या के बाद बीएमपी सेवन परिसर में स्थित शिव मंदिर से बारात निकाली गयी. जहां अंबेडकर चौक, मिरचाईबाड़ी समाहरणालय होते हुए पुनः बीएएमपी सेवन मंदिर परिसर पहुंचे जहां भगवान शिव और माता पार्वती की शादी पूरे विधि विधान के साथ रचाई गयी. महाशिवरात्रि के मौके पर बीएमपी सेवन में रात्रि जागरण का भी आयोजन किया गया था. बीएमपी के जवानों के साथ श्रद्धालु देर रात तक रात्रि जागरण में झूमते रहे. शहर के बाटा चौक स्थित गौरीशंकर मंदिर नया टोला स्थित खुबेश्वर मंदिर आदि कई शिव मंदिरों से भी शिव की बारात निकाली गयी. जिसे देखने के लिए पूरे शहर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है