कदवा सावन की पहली सोमवारी को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सोनैली, चांदपुर, परभेली, दुर्गागंज, गोपीनगर, चौकी, भर्री सहित सभी शिव मंदिरों में अहले सुबह से ही पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पुरूष, महिलाएं तथा कुवारी कन्याएं निर्जला व्रत रखकर भगवान भोलेनाथ को भांग, धतूरा, फूल, बेलपत्र, गंगाजल के साथ दूध, दही तथा मौसमी फल आदि चढ़ाकर पूजा की. सभी शिव मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. हर हर महादेव के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो रहा है. चारों ओर भक्तिमय माहौल रहा. सावन की सोमवारी तथा सावन में भोलेनाथ, मां पार्वती की पूजा करने का अलग ही महत्व है. सावन में भोलेनाथ की पूजा कर भक्त मनचाही मुराद पाते है. सावन के आते ही पूरा बाजार भगवा मय हो गया है. सावन को लेकर बाजार में सेब, केला, आम, नारंगी के दामों में काफी वृद्धि हो गयी है. साग सब्जी के दामो में भी वृद्धि हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है