10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने युवक को पैर में गोली मारकर 60 रुपये लूटे

पिकअप चालक से लूट मामले में एफएसएल टीम ने की जांच

हसनगंज थाना क्षेत्र के केलाबाड़ी गांव चौक के पास शुक्रवार की रात करीब नौ बजे बाइक सवार तीन अपराधियों ने युवक को गोली मारकर 60 रुपये लूट लिये. घायल युवक की पहचान मनसाही थाना क्षेत्र के साहेबनगर पंचायत के जयनगर गांव निवासी आलगीर, पिता साबीर अली के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने युवक के बाये पैर में गोली मारकर रुपये लेकर फरार हो गये. घटना को लेकर घायल आलमगीर ने बताया कि रोजाना की तरह अकेले शुक्रवार की रात को पिकअप वैन से मछली लेने दालकोला जा रहे थे. मछली लेकर सुबह वापस गद्दीवाले को मछली देना था. मोंगरा गांव से बाइक सवार अपराधियों ने पीछा करते हुए सुनसान जगह देखकर अपराधियों ने बाइक को अचानक पिकअप वैन के आगे खड़ा कर दिया और हथियार के बल पर पैसा मांगने लगे. नहीं देने पर पिकअप वैन से खीच कर बाहर निकाला और बायें पैर में गोली मारकर मछली का 60 हजार रुपये लूटकर फरार होा गये. घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने हसनगंज पुलिस को सूचना दिया. घायल आलमगीर ने अपने परिजनों को भी घटना सूचना दी. मौके पर आलमगीर के परिजन सहित पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि तजामुल हक को लेकर घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायल युवक का इलाज चर रहा है. डॉक्टर ने खतरा से बताया है. लूट की घटना के बाद से हसनगंज पुलिस ने घायल युवक के फर्द बयान पर मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. पुलिस ने अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है. इस घटना को लेकर साहेबनगर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि तजामुल हक ने दु:ख प्रकट करते हुए पुलिस प्रशासन से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

पिकअप चालक से लूट मामले में एफएसएल टीम ने की जांच

हसनगंज. हसनगंज थाना क्षेत्र के केलाबाड़ी गांव के समीप शुक्रवार की रात्रि अज्ञात अपराधियों ने पिकअप चालक के पैर में गोली मारकर 60 हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना को लेकर सदर अनुमंडल पुलिस की अगवाई में शनिवार को एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच जांच पड़ताल करते हुए एक खोका व एक प्लेट बरामद की है. इस दौरान सदर इंस्पेक्टर इकबाल अहमद खान की अगुवाई में मनसाही पुलिस, रौतारा पुलिस आदि इस मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है. मौके पर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल जा रहा है. इस अवसर पर हसनगंज थानाध्यक्ष अनीस कुमार, मनसाही थानाध्यक्ष नवनीत कुमार नमन, रौतारा थानाध्यक्ष सोनू कुमार, एसआई सतीश कुमार सहित एफएसएल की संयुक्त टीम आदि मौजूद रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें