कुरसेला गंगा पार दियारा क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है.अबतक इस अभियान से जरलाही गोबराही दियारा क्षेत्र के कई बदमासों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. इसी कड़ी में एसटीएफ पूर्णिया व कुरसेला थाना पुलिस के संयुक्त कारवाई में गोबराही दियारा क्षेत्र के खेरिया घाट से एक अपराधी को लोडेड देशी कट्टा, कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने यह कार्रवाई कुरसेला पुलिस के सहयोग से गोपनीय तौर पर दियारा में चलाया. लोडेड देशी कट्टा, तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार अपराधी अवधेश मंडल थाना क्षेत्र के मलेनियां गांव का रहने वाला है. पुलिस ने ऐन वक्त पर पहुंचकर अपराधी को हथियार जिंदा गोली के साथ धर दबोचा. गिरफ्तार अपराधी कुरसेला बाजार के व्यवसायी उत्तम जायसवाल के हत्या मामले में सजा काट चुका है. सजा काटने के बाद घर आकर इनका अपराधिक गतिविधि कम नहीं हुआ है. दियारा क्षेत्र में अपराधिक गतिविधि में सक्रिय पाया है. कुरसेला थाना पुलिस ने इनके विरुद्ध कांड अंकित कर कानूनी प्रक्रिया के बाद न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

