कटिहार कटिहार विधानसभा के सातों सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों की जीत तय होते ही शुक्रवार को शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में होली, दीपावाली जैसा माहौल रहा. लोगों ने खुशी में अबीर गुलाल उड़ाने के साथ जमकर अतिशबाजी की. सुबह से ही रुझानों पर टिकी लोगों की निगाहें जैसे-जैसे एनडीए के पक्ष में मजबूत होती गयी. समर्थकों के चेहरों पर खुशी साफ झलकने लगी. शाम होते-होते जीत भी स्पष्ट होते चले गये. शहर में हर तरफ आतिशबाजी शुरू हो गयी. बम पटाखों की आवाज से पूरा शहर गूंज उठा. लोग एक-दूसरे को जीत की बधाई देने लगे. ग्रामीण क्षेत्रों में भी जश्न का रंग कम नहीं रहा. गांवों में एनडीए समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ खुशी का इजहार किया. लगातार आतिशबाजी होती रही. लोगों का कहना था कि यह जीत और विकास की उम्मीद के रूप में देखी जा रही है. कई जगहों पर मिठाई बांटी गयी. परिणाम घोषित होने तक शहर में जश्न का दौर जारी रहा. समर्थकों की भीड़ देर रात तक सड़कों पर दिखाई दी. कटिहार में चुनावी यह जीत दीपावली के दिन से कम नहीं रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

