– नगर निगम आयुक्त को इंजीनियरिंग प्रशाखा के विरूद्ध दिया मांग पत्र कटिहार वार्ड में विकास कार्य को लेकर टाइम फ्रेम एवं आलेख निर्धारित कर कार्यालय आदेश जारी कराने को लेकर पार्षदों ने आवाज मुखर करना शुरू कर दिया है. इंजीनियरिंग विभाग से सम्बंधित पांच सूत्री मांग पत्र नगर आयुक्त को पार्षदों ने दिया है. साथ ही पार्षद वार्ड विकास योजना एवं अन्य विषयों को लेकर 15 दिनों के अंदर ठोस एवं स्पष्ट जवाब की इच्छा जाहिर किया है. पार्षद संघ के संरक्षक मनीष कुमार घोष, नितेश सिंह निक्कू, हर्ष अग्रवाल, सुषमा देवी, शोभा देवी, प्रमोद महतो, साबीर, रेखा देवी, आरती देवी, ज्ञानती देवी, रूबी कुमारी, पिंकी देवी समेत अन्य द्वारा दिये गये मांग पत्र में चेताया गया है कि यदि पन्द्रह दिनों के अंदर सभी मांग पत्र में बिन्दुवार उठाये गये प्रश्नों का सही एवं साकारात्मक जवाब नहीं उपलबध कराये जाने की स्थिति में नगर निगम नियमावली के तहत विशेष बैठक कर आरोप पत्र गठित करने की कार्रवाई की ओर विवश होना पड़ेगा. उठाये गये सवाल को लेकर पार्षद वार्ड विकास योजना का समय पर कियान्वयन को टाइम फ्रेम निर्धारित कर कार्यालय आदेश कब तक निकाला जायेगा. वित्तीय वर्ष 2025-26 में पाषर्द वार्ड विकास योजना में आवंटित राशि का आलेख कब तक बनाया जायेगा. पार्षद निधि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 18 लाख प्रतिवार्ड को दिया गया. उक्त राशि में मई माह तक में प्रत्येक वार्ड में वाडवार खर्च हुई राशि का विवरण उपलब्ध कराने, पार्षद निधि एवं अन्य विकास योजना जो विभागीय टेंडर के रूप में वार्डवार पूर्ण हो चुका है. उसकी सूची एनओसी तथा भुगतान में देनी के कारण वार्डवार स्प्ष्ट करने, जो भी टेंडर हो चुका है. उसका वार्डवार आज तक टेंडर हुआ लेकिन कार्य शुरू नहीं हुआ. कार्य आदेश मिला लेकिन कार्य नहीं हुआ. टेंडर तो हुआ लेकिन निविदा खोला नहीं गया. टेंडर हो गया, कार्य भी पूर्ण हो गया, लेकिन भुगतान नहीं हुआ. वार्डवार, टेंडर हो गया कार्य भी हो गया भुगतान भी हो गया. लेकिन उसका सिक्योरिटी मनी वापस नहीं हुआ. टेंडर होने के बाद संवेदकों जो एल वन, एल टू, एल थ्री हुए उनका डिपोजिट मनी वापस करने का समय निर्धारित कर उसे रिलीज करने की प्रक्रिया को सरल करने आदि सम्बंधित प्रगति प्रतिवेदन देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

