कटिहार निर्वाचन विभाग, बिहार, पटना का पत्रांक 2895 दिनांक 06-08-2025 के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह-जिला पदाधिकारी के निर्देश पर बीएलओ व बीएलए की समन्वय बैठक गुरुवार को आयोजित की गयी. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार पासवान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर यह समन्वय बैठक आयोजित की जा रही है. उन्होंने कहा कि बीएलओ बीएलए की समन्वय बैठक शुक्रवार को भी आयोजित की जायेगी. उन्होंने बताया कि समन्वय बैठक में बीएलओ की ओर से प्रारूप प्रकाशन अवधि में घोषणा पत्र के साथ प्राप्त दावा-आपत्ति तथा प्रारुप प्रकाशन के बाद मतदान केन्द्रवार तैयार अद्यतन सूची साझा किया जा रहा है. खासकर ऐसे निर्वाचक जिनके द्वारा गणना प्रपत्र समर्पित नहीं किया गया है एवं जिनका नाम प्रारुप सूची में नहीं है. बीएलए के साथ साझा किया जा रहा है. सभी मान्यता राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष व सचिव से अपील की है कि बीएलओ द्वारा निर्धारित तिथि को मतदान केन्द्र स्तर आयोजित किये जा रहे समन्वय बैठक में अपने-अपने दल के नियुक्त बीएलए को समन्वय बैठक में भाग लेने के लिए निर्देशित की जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

