14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली संकट के दौर से गुजर रहे शहर समेत जिले के उपभोक्ता

विद्युत कार्यपालक अभियंता ने नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के निदेशक को भेजा त्राहिमाम संदेश

कटिहार. इन दिनों ग्रामीण से लेकर शहर सहित पूरा जिला विद्युत संकट के दौर से गुजर रहा है. इससे आमजनों के बीच जहां विभाग के प्रति प्रतिदिन आक्रोश पनप रहा है. कहीं सड़क जाम तो कभी विभाग के विरुद्ध शहरवासियों का आक्रोश उग्र होते जा रहा है. एकाएक विद्युत लोड बढ़ने से बिजली आपूर्ति व्यवस्था ध्वस्त होने से विभाग भी क्या करें नहीं क्या करें की स्थिति में है. इसको देखते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता ने 27 मई 2024 को नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड के निदेशक को त्राहिमाम संदेश भेजकर सुधार के लिए उच्च क्षमता के ट्रांसफार्मर, तार आदि उपलब्ध कराने को लेकर गुहार लगायी है. भेजे गये संदेश पत्र में खासकर कटिहार प्रमंडल के शहरी क्षेत्र अंतर्गत अतिरिक्त ट्रांसफार्मर के अधिष्ठापन को लेकर अवगत कराया कि अधिकांश रिहायशी, प्रशासनिक क्षेत्रों में पूर्व से अधिष्ठापित ट्रांसफार्मर पर अधिक भार होने तथा दिन पर दिन उपभोक्ताओं की संख्या में वृद्धि होने के कारण प्रतिदिन ट्रांसफार्मर का फ्यूज जल जा रहा है. जिसे विभागीय मिस्त्री द्वारा ठीक किया जाता है. बार-बार फ्यूज जलने के कारण उपभोक्ताओं को निर्वाध रूप से बिजली आपूर्ति नहीं हो पाती है. इससे विभाग की छवि खराब हो रही है. बार-बार फ्यूज जलने के कारण भीषण गमी में उपभोक्ताओं द्वारा जन आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है. प्रभावित स्थानों पर उपभोक्ताओं द्वारा सड़क जाम की जाती है. इससे विविध व्यवस्था प्रभावित होती है. प्रतिदिन इस तरह की समस्या से उपभोक्ताओं के जन आक्रोश को देखते हुए स्थानीय प्रशासन द्वारा विद्युत आपूर्ति में सुधार के लिए निदेशित की जा रही है. उपभोक्ताओं के आक्रोश को देखते हुए तथा किसी जन आंदोलन की संभावित घटना को देखते हुए स्थानीय प्रशासन द्वारा भी विभाग को ससमय निदान के लिए निर्देश दिया गया है. चिन्हित स्थानों पर प्राथमिकता के आधार पर दो सौ केभीए के अतिरिक्त तथा कुछ स्थानों पर क्षमता विस्तार करते हुए 315 केवीए के ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है. इसको लेकर दूरभाष द्वारा वस्तु स्थिति अवगत कराते हुए आग्रह की गयी है.

दो सौ केवीए के 9 व 315 केवीए के चार अदद उपलब्ध कराने की मांग

विद्युत कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कटिहार आशीष रंजन की ओर से भेजी गयी त्राहिमाम संदेश में दो सौ केवीए के नौ अदद तथा 315 केवीए के चार अदद उपलब्ध कराने के साथ इससे संबंधित समेकित सूची भी भेजी गयी है. पीएनटी चौक पर 315 केवीए का ट्रांसफार्मर, तेजा टोला बंगाली पारा के समीप 200 केवीए टांसफार्मर, सिमरा बगान डीटीआर के पास दो केवीए ,गर्ल्स स्कूल रोड में 200 केभीए, लड़कनिया टोला में दो सौ केभीए, अमला टोला में दो सौ केभीए, सहारा इंडिया के पास 200 केभीए, नया टोला में 315 केभीए, ऋषि भवन रोड में दो सौ केवीए ट्रांसफार्मर लगाने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें