हसनगंज प्रखंड स्थित रामपुर पंचायत के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बुधवार को चारदीवारी व मेन गेट निर्माण कार्य का शुभारंभ जिला परिषद सदस्य शाहिद अख्तर व उपमुखिया रवि कुमार साह ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया. जिला परिषद सदस्य शाहिद अख्तर व उपमुखिया रवि कुमार साह ने बताया कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कई वर्षों की मांग आज पुरी हुई है. जिला परिषद अंश से पंद्रहवीं वित्त आयोग के अनटाइड मद से 07 लाख 46 हजार 500 की लागत राशि से चारदीवारी व मेन गेट का निर्माण कार्य शुरु हुआ है. चारदीवारी व मेन गेट बन जाने से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बच्चियों को पठन पाठन व सुरक्षा की दृष्टिकोण से बेहतर साबित होगा. साथ ही सरकारी संपत्ति की सुरक्षा व असामाजिक तत्वों व जंगली जीव जंतुओं से भी विद्यालय सुरक्षित रहेगा. इस अवसर पर कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन, आदर्श मध्य विद्यालय हसनगंज के प्रधानाध्यापक अनवर करीम, वार्ड सदस्य अनारुल, अशफाक आलम, कृत्यानंद महतो, सुनील मंडल आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है