8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल गांधी की यात्रा को लेकर कांग्रेस नेताओं ने कोढ़ा पहुंचकर लिया जायजा

राहुल गांधी की यात्रा को लेकर कांग्रेस नेताओं ने कोढ़ा पहुंचकर लिया जायजा

कोढ़ा आगामी 23 अगस्त को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कटिहार आगमन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. इसी की तैयारियों का जायजा लेने शनिवार को कांग्रेस सांसद भजन लाल जाटव कोढ़ा पहुंचे. उन्होंने स्थानीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कार्यक्रम की तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया. सांसद जाटव ने कहा कि राहुल गांधी ने वोट चोरी के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है. पूरे देश के साथ-साथ बिहार में भी निर्वाचन आयोग की मनमानी और गड़बड़ी के खिलाफ जनता को जागरूक करने का अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में करीब 65 लाख मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिए गए हैं. जिनमें खास तौर पर एक विशेष समाज को टारगेट किया गया है. इसका उद्देश्य विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक को कमजोर करना है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पूरे भारत में वोट चोरी और मतदाता सूची की गड़बड़ी के खिलाफ सबूतों के साथ अभियान चला रहे हैं. कटिहार से भी जनता को एक मजबूत संदेश देंगे. इस अवसर पर पूर्व विधायक सुनीता देवी ने कहा कि राहुल गांधी का यह कार्यक्रम ऐतिहासिक साबित होगा. कांग्रेस नेता व पूर्व प्रमुख कोढ़ा वकील दास ने भी कहा कि वोट चोरी के खिलाफ निकाली गयी यह पदयात्रा आम मतदाताओं के अधिकार की लड़ाई है. कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लेंगे. सांसद जाटव पूर्व विधायक पूनम पासवान के निजी कार्यालय पर भी पहुंचे और आम जनता से मुलाकात की. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी के कार्यक्रम के बाद जिले भर में जनजागरण अभियान और अधिक तेज़ी से चलाया जाएगा।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel