20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार विधान सभा के पूर्व उपाध्यक्ष की पत्नी के निधन पर शोक

बिहार विधान सभा के पूर्व उपाध्यक्ष की पत्नी के निधन पर शोक

– श्रद्धाजंलि देने पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी कटिहार बिहार विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष दादा दिवंगत जगबंधु अधिकारी की पत्नी एवं भाजपा जिला महामंत्री गोविंद अधिकारी की 85 वर्षीय माता गौरी अधिकारी के निधन पर कटिहार भाजपा समेत सभी राजनीतिक दलों में शोक व्याप्त है. भाजपा जिला महामंत्री गोविंद अधिकारी की माता के निधन पर गुरूवार को बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय, विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, प्राणपुर विधायक निशा सिंह, कोढा विधायक कविता पासवान, बरारी विधायक विजय सिंह, महापौर उषा देवी अग्रवाल, पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रभूषण ठाकुर ने उनके निवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को नमन् किया. मालूम हो कि गौरी अधिकारी कटिहार विधानसभा के पूर्व विधायक एवं बिहार विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष स्व जगबन्धु अधिकारी की धर्मपत्नी थीं. उनका जाना समाज और परिवार दोनों के लिए अपूरणीय क्षति है. निधन की खबर सुनकर कटिहार शहर सहित जिला भर से कार्यकर्ताओं ने उनके निवास स्थान पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया. मौके पर जिला महामंत्री रामनाथ पांडे, सौरभ कुमार मालाकार, पूर्व जिला महामंत्री वीरेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश चौधरी, शोभा जयसवाल, सीमा झा, महिला मोर्चा अध्यक्ष रीना झा, प्रियंका सिंह, गौरव कश्यप, जोक्सन यादव, सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel