कटिहार पहलगाम में आतंकवादियों की ओर से निहत्थे लोगों को गोली से मार दिए जाने को लेकर शुक्रवार को अधिवक्ता संघ की ओर से शोक सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर सैकड़ों अधिवक्ताओं ने भाग लिया. अधिवक्ताओं ने आतंकवादियों के इस जघन्य कृत्य की निंदा की. अधिवक्ताओं ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा किए गए खूनी खेल का जमकर जमकर भर्त्सना की. अधिवक्ताओं ने एक स्वर से कहा कि भारत की ओर से पाकिस्तान संरक्षित आतंकवादियों को नेस्तनाबूद करने के लिए जो भी आवश्यक कदम हो उसे निश्चित रूप से उठाना चाहिए. इस मौके पर अधिवक्ताओं ने अमृत आत्माओं की शांति के लए दो मिनट का मौन रखा. मौके पर संघ के अध्यक्ष विजय कुमार झा, सचिव रमेश प्रसाद जायसवाल, संयुक्त सचिव रूपेश कुमार, सहायक सचिव भास्कर प्रताप सोनू सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

