बलिया
बेलौन
. सालमारी निवासी मधुलता सिंह ने अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बारसोई को आवेदन देकर बिजली बिल में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उपभोक्ता संख्या 10230000748 है. पूर्व में केडब्ल्यूएच से रिडिंग किया जा रहा था. मैंने सभी बिल समय पर भुगतान होते आया है. विगत कुछ माह से केवीएएच से रिंडिंग किया जा रहा है. जो गलत है. दोनों प्रकार के रिडिंग में करीब दो हजार यूनिट का अंतर है. इससे बिजली बिल अधिक आ रहा है, बिजली खपत को अधिक कर के बिल बनाने का आरोप लगाया है. इस संबंध में बिजली बिल रिडिंगकर्ता से पूछने पर बताता है कि दोनों प्रकार से रिडिंग किया जा रहा है. दो हजार यूनिट बिजली अधिक होने के सवाल पर कुछ नहीं बता रहा है. अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी से इसकी जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

