बारसोई अनुमंडलीय अस्पताल के बेड में कुत्ता सोने तथा प्रसव गृह के बाहर जल जमाव की शिकायत प्रसव कराने आये यासमीन परवीन के परिजनों ने की है. कहा, सोने के लिए बेड की कमी हो जाती है और कुत्ते मरीज के बेड में कब्जा जमा लिए हैं. दूसरी तरफ प्रसव कक्ष के बाहर जलजमाव होता है. इन्फेक्शन फैल सकता है. उन्होंने इसमें सुधार की मांग की है. अस्पताल प्रबंधक सद्दाम हुसैन ने कहा कि बेड में कुत्ता सो रहे हैं इसकी जानकारी नहीं है. प्रसव कक्ष के बाहर गंदगी के विषय में कहा कि जल निकासी की समस्या के कारण बरसात का पानी जमा हो जाता है. निकालने के लिए जल निकासी की व्यवस्था के लिए प्रयास जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

