कटिहार जिले में राजनीतिक व सामाजिक रूप से सक्रिय रहे प्रमुख समाजसेवी, चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष, गौशाला के पूर्व सचिव एवं होलिका दहन समिति के अध्यक्ष श्याम लाल अग्रवाल का रविवार की संध्या करीब 3:30 बजे निधन हो गया. उनके निधन की खबर मिलते ही शहर में शोक की लहर दौड़ गयी है. समाजसेवा, राजनीतिक और व्यापारिक क्षेत्र में उनके योगदान को लेकर उन्हें विशेष सम्मान प्राप्त था. श्याम लाल अग्रवाल वर्षों तक राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक और व्यावसायिक गतिविधियों में सक्रिय रहे. गौशाला के माध्यम से उन्होंने पशु सेवा को बढ़ावा दिया. वहीं होलिका दहन समिति के अध्यक्ष के रूप में धार्मिक परंपराओं के संरक्षण में भी उनकी अहम भूमिका रही. चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं को मजबूती से उठाया और संगठन को सशक्त बनाने का कार्य किया. उनके निधन पर सांसद तारिक अनवर ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि श्याम लाल अग्रवाल समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत थे. उनके असामयिक निधन से सामाजिक क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुनील यादव ने शोक जताते हुए कहा कि श्याम लाल अग्रवाल का जीवन समाजसेवा, ईमानदारी और जनहित को समर्पित रहा. उनके निधन से कटिहार ने एक ऐसे समाजसेवी को खो दिया है. जिसकी भरपायी लंबे समय तक संभव नहीं है. जिला कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता पंकज कुमार तमाखुवाला ने भी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि श्याम लाल अग्रवाल का जीवन समाजसेवा को समर्पित रहा. उनके निधन से कटिहार ने एक सच्चा समाजसेवी खो दिया है। दिवंगत श्याम लाल अग्रवाल के निधन पर शहर के विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक और व्यापारिक संगठनों ने शोक जताया है. उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

