प्रतिनिधि, कटिहार कदवा थाना क्षेत्र के ददना भर्री निवासी 32 वर्षीय सुकरुद्दीन को शुक्रवार की सुबह एक जहरीले सांप ने काट लिया. सांप के डसने के बाद तुरंत परिवार वालों ने फौरन उन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां उनकी स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सुकरुद्दीन का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. वह अब खतरे से बाहर है. सुकरुद्दीन ने बताया कि वह अपने घर पर ही बने दुकान में बैठा हुआ काम कर रहा था. तभी कहां से एक जहरीला सांप कोबरा निकल कर आया और उनके दाएं पांव में काट लिया. अब वह खतरे से बाहर है,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

