संकुल स्तरीय टीएलएम प्रदर्शनी का किया गया आयोजन
बलिया बेलौन. शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देश पर संकुल स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन मंगलवार को किया गया. इस अवसर पर सभी विद्यालयों से एक-एक शिक्षक संकुल स्तरीय विद्यालय में उपस्थित होकर स्वनिर्मित टीएलएम प्रस्तुत किया. साथ ही शिक्षकों ने अपने-अपने टीएलएम की जानकारी विस्तार से दी. इस अवसर पर टीएलएम के माध्यम से शैक्षणिक कार्य कैसे करें, इसपर चर्चा हुई. संकुल संचालक एवं संकुल समन्वयक के द्वारा सभी टीएलएम की बारीकी से अवलोकन किया. संकूल संसाधन केंद्र सह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेनी जलालपुर में हामिद शम्सी, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मौलनापुर में मुकशित कमाली, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बघवा में खुर्शीद आलम, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निस्ता में अयुब आलम, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेघड़ा में महमूद आलम, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिकोड़ना में स्वेता कुमारी, मध्य विद्यालय बेलागंज के जहांगीर अशरफ़, मध्य विद्यालय शिकारपुर बालिका के जुहूर आलम, मध्य विद्यालय बलिया बेलौन के शाबान अख्तर, मध्य विद्यालय बेनी रसलपुर के सोहेल अख्तर आदि के द्वारा टीएलएम प्रदर्शनी में पुर्ण सहयोग किया गया. प्रदर्शनी समाप्ति पर चनदहर मुखिया प्रतिनिधि सह अधिवक्ता रागिब शजर ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों के प्रयास की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है