11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोशी स्नातक निर्वाचन: 10 दिसंबर तक कर सकते हैं दावा-आपत्ति दाखिल

कोशी स्नातक निर्वाचन: 10 दिसंबर तक कर सकते हैं दावा-आपत्ति दाखिल

– पात्र मतदाताओं से समय पर प्रपत्र भरने की अपील बारसोई भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता सूची तैयारी कार्य के क्रम में प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 25 नवंबर को सभी निर्धारित स्थलों एवं एसडीओ कार्यालय में कर दिया गया है. एसडीओ आकांक्षा आनंद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रारूप सूची में प्रखंड बलरामपुर के 242 तथा प्रखंड बारसोई के 294 मतदाताओं का नाम शामिल किया गया है. प्रारूप प्रकाशन के बाद दावा-आपत्ति दाखिल करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर निर्धारित है. लेकिन अब तक पात्र मतदाताओं की अपेक्षा बहुत कम संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं. पात्र सभी मतदाताओं से समय पर निर्धारित प्रपत्रों में आवेदन करने की अपील की गयी है. इन प्रपत्रों में किया जा सकता है आवेदन प्रपत्र 18 नाम जोड़ने के लिए, प्रपत्र 7 प्रारूप सूची से नाम विलोपित करने के लिए, प्रपत्र 8 किसी प्रकार के संशोधन के लिए है. एसडीएम ने बताया कि उक्त आवेदन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी बारसोई एवं बलरामपुर के कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं. अधोहस्ताक्षरी निर्वाचन कार्यालय में भी प्रतिदिन प्रपत्र स्वीकार किए जा रहे हैं. पात्र मतदाता ऑनलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पात्र मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. आवश्यक सहयोग प्रदान किया जा रहा है. विशेष जानकारी व मार्गदर्शन के लिए इच्छुक व्यक्ति अवर निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार से मोबाइल नंबर 8544429970 पर संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel