10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नागरिक सुरक्षा की विद्यालय के बच्चों को दिया गया प्रशिक्षण

नागरिक सुरक्षा की विद्यालय के बच्चों को दिया गया प्रशिक्षण

कटिहार मेरी इमेकुलेट स्कूल ललियाही में नागरिक सुरक्षा के आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण में छात्र-छात्राओं ने बैंडेज बांधना, फायरमैन लिफ्ट, उपलब्ध संसाधन से स्टीकर बनाना आदि का अभ्यास किया. गंभीर परिस्थितियों में धैर्य बनाए रखने की कला को समझा. 15 दिवसीय प्रशिक्षण अभियान के दूसरे चरण में आयोजित इस एक दिवसीय सत्र ने विद्यार्थियों को आपातकालीन परिस्थितियों में तेज निर्णय लेने, घायलों को प्राथमिक उपचार देने और राहत कार्य में सहभागी बनने की ठोस समझ दी. मुख्य प्रशिक्षक चीफ वार्डन अनिल चमरिया ने सत्र की शुरुआत नागरिक सुरक्षा संगठन की पृष्ठभूमि से की. नागरिक सुरक्षा केवल आपदा के समय काम नहीं आती, बल्कि यह हर नागरिक को जागरूक, संवेदनशील और समाज के प्रति उत्तरदायी बनाने का माध्यम है. घायलों को सुरक्षित ले जाने की तकनीकें, जैसे फायरमैन लिफ्ट, चार हाथों की कुर्सी और दो व्यक्ति बैक सपोर्ट, प्राथमिक चिकित्सा का व्यावहारिक अभ्यास, जिसमें पट्टी बांधना आदि था. टीमवर्क और नेतृत्व विकास, जिससे छात्रों में आत्मविश्वास और निर्णय क्षमता विकसित हो. प्रशिक्षण में सक्रिय भूमिका निभाई स्वयंसेवक मनोज कुमार दास ने. प्रवीण केसरी, रोहित कुमार पासवान, राजा बाबू, राज अमन, सच्चिदानंद यादव भी प्रशिक्षण कार्य में सहायक रहे. विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर जिंसी ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, “यह प्रशिक्षण छात्रों को केवल सुरक्षित रहने की सीख नहीं देता, यह उन्हें समाज के लिए उपयोगी नागरिक भी बनाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel