22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों के विज्ञान प्रोजेक्ट ने खींचा सबका ध्यान

पांच को कटिहार में होगी अगली परीक्षा

कोढ़ा. राजकीय उच्च विद्यालय कोढ़ा में शनिवार को प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी व क्विज का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने किया. उन्होंने छात्रों को विज्ञान के प्रति जिज्ञासा व नवाचार भावना विकसित करने के लिए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर जोर दिया. प्रतियोगिता में कोढ़ा प्रखंड के वर्ग 6 से 12 तक के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपने मार्गदर्शक शिक्षकों के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया. विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत, जल प्रबंधन, तकनीकी नवाचार सहित कई रोचक मॉडल प्रस्तुत किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में बीआरसी के लेखपाल राजआनंद भारती, अजीत कुमार, सुमन कुमारी, अजय दास, सहायक शिक्षक राकेश कुमार, भारती कुमारी, पंकज जायसवाल, निवेदिता कुमारी, भारतेंदु अजय, अवधेश यादव इत्यादि का विशेष योगदान रहा. क्विज में प्रथम स्थान प्रतीक्षा प्रियदर्शी यूएमएस धर्मेली, द्वितीय स्थान रिया कुमारी प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय कोढ़ा तथा तृतीय स्थान एलिश कुमार यूएचएस दिघरी को मिला. विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान पंकज कुमार उच्च विद्यालय रामपुर, द्वितीय स्थान लावण्या सिंह प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय कोढ़ा और तृतीय स्थान रितु कुमारी यूएमएस झिटकिया ने प्राप्त किया. इन चयनित प्रतिभागियों का अगला पड़ाव जिला स्तरीय प्रतियोगिता है, जो 5 दिसंबर को मध्य विद्यालय मिर्चाईबाड़ी, कटिहार में आयोजित होगी. मार्गदर्शक शिक्षक पंकज कुमार ने कहा कि विज्ञान बच्चों में तार्किक सोच और खोज की भावना जगाता है. ऐसे आयोजनों में बच्चे अपने मॉडल बनाकर विज्ञान को व्यावहारिक रूप से समझते हैं. आगे भी इस तरह के मेले आयोजित कर बच्चों को विज्ञान की ओर प्रेरित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel